IRCTC/Indian Railways : पश्चिम बंगाल में आज से फिर शुरू होंगी गैर-उपनगरीय यात्री सेवाएं, 54 ट्रेनों के परिचालन से सफर होगा आसान
IRCTC/Indian Railways : कोलकाता : इस्टर्न रेलवे द्वारा पश्चिम बंगाल में आज से फिर गैर-उपनगरीय यात्री सेवाओं को शुरू किया जायेगा. 54 ट्रेनों के परिचालन से सफर करने में आसानी होगी. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण मार्च के आखिरी सप्ताह से गैर-उपनगरीय सेवाएं बाधित हो गयी थीं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि 2 दिसंबर से भारतीय रेल पश्चिम बंगाल से 54 गैर-उपनगरीय यात्री ट्रेनों को चलायेगा.
IRCTC/Indian Railways : कोलकाता : इस्टर्न रेलवे द्वारा पश्चिम बंगाल में आज से फिर गैर-उपनगरीय यात्री सेवाओं को शुरू किया जायेगा. 54 ट्रेनों के परिचालन से सफर करने में आसानी होगी. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण मार्च के आखिरी सप्ताह से गैर-उपनगरीय सेवाएं बाधित हो गयी थीं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि 2 दिसंबर से भारतीय रेल पश्चिम बंगाल से 54 गैर-उपनगरीय यात्री ट्रेनों को चलायेगा.
पश्चिम बंगाल में आज से फिर गैर-उपनगरीय यात्री सेवाएं शुरू होंगी. कुल 54 ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इसमें से 30 हावड़ा में, 22 आसनसोल डिवीजन में और शेष दो मालदा डिवीजन में संचालित की जायेंगी. हावड़ा डिवीजन में आठ ट्रेनें बर्धमान-रामपुरहाट खंड और रामपुरहाट-गुमनी खंड में चलेंगी. दो ट्रेनें रामपुरहाट-दुमका-जसीडीह खंड में चलेंगी.
कटवा-अजीमगंज में आठ ट्रेनें और कटवा-अजीमगंज खंड में चार यात्री ट्रेनें हावड़ा डिवीजन में चलाई जायेंगी. आसनसोल डिवीजन की 22 ट्रेनों में से आठ बर्धमान-आसनसोल सेक्शन में, दो ट्रेनें अंडाल-जसीडीह सेक्शन में और चार ट्रेनें अंडाल-सैंथिया, आसनसोल-धनबाद, आसनसोल-जसीडीह-झाझा सेक्शन में चलेंगी. मालदा डिवीजन में शेष दो ट्रेनें मालदा-बरहरवा खंड में चलेंगी. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण यात्री सेवाएं लंबे वक्त से बाधित थीं. इसके शुरू होने से लोगों को सफर करने में काफी सहूलियत होगी. सात महीने से अधिक समय के बाद पिछले 11 नवंबर को पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हुई हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra