टी20 वर्ल्डकप 2022 में बुधवार को खेले गए क्वालीफायर मैच में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में आयरलैंड की टीम ने एक ओवर शेष रहते चार विकेट पर 180 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ आयरलैंड टीम की सुपर 12 में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई है. आयरलैंड के लिए कर्टिस कैम्फर और जॉर्ज डॉकरेल ने शानदार पारी खेली.
टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही और जॉर्ज मुन्से महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद माइकल जोंस ने मैथ्यू क्रॉस के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की. क्रॉस ने 21 गेंदों में 5 चौके की मदद से 28 रन बनाया. रिची बेरिंगटन ने भी जोंस का अच्छा साथ निभाया और अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 137 तक ले गए. बेरिंगटन 27 गेंदों में 37 रन बनाकर कर्टिस कैम्फर का शिकार बने. माइकल जोंस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 55 गेंदों में 86 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और चार छक्के भी जड़े. इस तरह टीम ने आयरलैंड को 177 रनों का लक्ष्य दिया. आयरलैंड के लिए कैम्फर ने 9 रन देकर दो विकेट चटकाये.
Also Read: T20 World Cup 2022: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए रीस टोप्ले
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पहले 5 ओवर के अंदर ही दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए. टीम ने 61 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिये थे. लेकिन कर्टिस कैम्फर और जॉर्ज डॉकरेल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन जुटाये. दोनों ने मिलकर 57 गेंदों में 119 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलायी. कैम्फर ने महज 32 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 72 रन बनाये, वहीं डॉकरेल ने भी 27 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रनों की पारी खेली. कर्टिस कैम्फर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया.