नेताओं के बिगड़े बोल : इरफान अंसारी ने कहा- सदन में भौंक रहे भाजपाई, सीपी सिंह बोले- थूक कर चाटते हैं इरफान

सदन के अंदर और बाहर सत्ता पक्ष व विपक्ष का गतिरोध बढ़ रहा है. सदन की कार्यवाही बाधित होने पर एक तरफ सत्ता पक्ष के विधायक विपक्ष पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. वहीं, विपक्षी दल के विधायक ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सदन में बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं मिल जाती, तब सदन को चलने नहीं दिया जायेगा.

By Pritish Sahay | March 5, 2020 3:35 AM
an image

रांची : सदन के अंदर और बाहर सत्ता पक्ष व विपक्ष का गतिरोध बढ़ रहा है. सदन की कार्यवाही बाधित होने पर एक तरफ सत्ता पक्ष के विधायक विपक्ष पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. वहीं, विपक्षी दल के विधायक ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सदन में बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं मिल जाती, तब सदन को चलने नहीं दिया जायेगा.

बुधवार को सदन के बाहर भी सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा नेताओं को संसदीय आचरण सीखने की जरूरत है. संसदीय परंपरा का उल्लघंन कर सदन में भाजपा नेता कुत्तों की तरह भौंक रहे हैं. अपने आचरण से संसदीय मर्यादा को ठेस पहुंचा रहे हैं. इन पर कार्रवाई करने की जरूरत है.

इधर, भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि इरफान अंसारी हद से ज्यादा बोलते हैं. ये थूक कर चाटनेवाले नेता हैं. सत्ता पक्ष के लोग हमें संसदीय मर्यादा क्या बतायेंगे. जहां तक इरफान अंसारी की बात है, वे कुछ भी बोलते रहते हैं. पहले कहा करते थे कि प्रदीप यादव के कांग्रेस में शामिल होने पर इस्तीफा दे देंगे. अब कह रहे हैं कि बाबूलाल कुतुबमीनार से कूदेंगे, तो इस्तीफा देंगे.

स्पीकर पर माइक फेंका था, तब कहां थी नैतिकता? : विधायक अमित मंडल ने कहा कि इरफान अंसारी को बताना चाहिए कि जिस वक्त स्पीकर पर माइक फेंक कर मारा गया था, उस वक्त कहां थी नैतिकता. भाजपा नेता मर्यादित तरीके से अपना विरोध जता रहे हैं. विधायक अनंत ओझा ने कहा कि भाजपा विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को विधायक दल के नेता चुन लिया है. नेता प्रतिपक्ष के बिना सदन कैसे चलेगा? सदन में गड़बड़ी होने पर नेता प्रतिपक्ष ही आवाज उठाते हैं.

राजनीतिक कारणों से नेता प्रतिपक्ष को मान्यता प्रदान करने में विलंब किया जा रहा है. राज्यसभा चुनाव को लेकर हेराफेरी करने की कोशिश की जा रही है. इसका सदन के अंदर व और बाहर विरोध जारी रहेगा. भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि जब तक नेता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं मिल जाती, तब तक सदन के अंदर व बाहर विरोध जारी रहेगा.

स्पीकर की बातों पर विपक्षी विधायकों को भरोसा करना चाहिए – बंधु : विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि गतिरोध की वजह से सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है. विधायकों को शालीनता बरतने की जरूरत है. स्पीकर की बातों पर विपक्षी विधायकों को भरोसा करना चाहिए. गतिरोध होने की वजह से जनता के सवाल हंगामे की भेंट चढ़ जा रहे हैं.

Exit mobile version