Irrfan Khan Birth Anniversary: हॉलीवुड की इस सुपरहिट मूवी को इरफान ने किया था रिजेक्ट, कहा था- कोई पछतावा नहीं
भारतीय फिल्म उद्योग में इरफान खान को सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक माना जाता था. उन्होंने मकबूल, द नेमसेक, पीकू, लाइफ इन ए… मेट्रो, हैदर, कारवां, स्लमडॉग मिलियनेयर, तलवार और द लंचबॉक्स में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस दिया. उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया था.
Irrfan Khan Birth Anniversary 2024: एक्टर इरफान खान बॉलीवुड के चमकते सितारे थे. इरफान ने सलाम बॉम्बे से एक छोटी सी भूमिका से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद एक्टर ने मकबूल, द नेमसेक, पीकू, लाइफ इन ए… मेट्रो, हैदर, कारवां, स्लमडॉग मिलियनेयर, तलवार और द लंचबॉक्स में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस दिया. उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया था, जिसमें इन्फर्नो, द लाइफ ऑफ पाई और द अमेजिंग स्पाइडर-मैन शामिल है. आज एक्टर की 57वीं बर्थ एनिवर्सरी है. वैसे तो उन्होंने कई सुपरहिट मूवीज में काम किया था, लेकिन क्या आप जानते है कि इरफान को क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म इंटरस्टेलर में एक भूमिका के लिए संपर्क किया गया था. लेकिन एक्टर ने उसे रिजेक्ट कर दिया था. आपको इसके पीछे की वजह बताते है.
इरफान खान ने रिजेक्ट की थी ये सुपरहिट फिल्म
भारतीय फिल्म उद्योग में इरफान खान को सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक माना जाता था. उन्हें क्रिस्टोफर नोलन की इंटरस्टेलर में एक रोल मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. ये मूवी साल 2014 में आई थी और सुपरहिट हुई थी. इस बारे में इरफान ने खुद बताया था. ईटाइम्स से बातचीत में एक इंटरव्यू में कहा था, उन्हें मेरी ओर से एक बड़ी कमिटमेंट की उम्मीद थी. मुझे लगातार चार महीने तक अमेरिका में रहना पड़ता.
इरफान खान ने बताया था फिल्म रिजेक्ट करने की वजह
इरफान खान ने आगे इंटरव्यू में बताया था कि, मैंने अपना कार्यक्रम तय करने की कोशिश की और सुझाव दिया कि क्या मैं भारत और अमेरिका के बीच यात्रा कर सकता हूं क्योंकि मेरे लिए वहां इतने लंबे समय तक रहना संभव नहीं होगा. मैं द लंचबॉक्स और डी-डे के लिए यहां आना चाहता था. वे इसकी अनुमति नहीं दे सकते थे. साथ ही कहा था, निर्णयों पर पछतावा करने की प्रवृत्ति नहीं है, लेकिन यह जानते हुए कि यह क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म थी, यह उनके लिए सबसे कठिन निर्णयों में से एक था. बता दें कि क्रिस्टोफर नोलन की साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म इंटरस्टेलर आज भी बेहतरीन मूवीज में से एक माना जाता है.
बाबिल खान ने अपने पिता को लेकर कही थी ये बात
पिंकविला के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, इरफान खान ने बाबिल खान ने अपन पिता के साथ अपने रिश्ते को लेकर विचार व्यक्त किया था. उन्होंने कहा था, “मुझे बढ़ता हुआ देखने से पहले ही वह चले गए. इससे पहले कि मैं उन्हें गौरवान्वित कर पाता, वो चले गए. काश वह यहां होते और देखते कि मैं एक इंसान के तौर पर कहां पहुंच गया हूं, पेशेवर तौर पर नहीं, सिर्फ एक इंसान के तौर पर.’ वहीं, बाबिल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी शुरू की, वह अपने पिता के अमूल्य मार्गदर्शन और भावना को अपने साथ ले गए. बाबिल ने अपने पहली फिल्म काला के बारे में बताते हुए कहा था, ”बाबा खुश होते. मैं कल्पना कर सकता हूं कि इसे देखने के बाद हमने कितनी हंसी-मजाक किया होगा और साथ ही, एक-दूसरे को गले भी लगाया होगा. हम बहुत हग्गी-बग्गी टाइप के थे. फिर, उन्होंने कहा होता, चलो काम पर वापस आते हैं.
इरफान खान आखिरी बार इस फिल्म में आए थे नजर
बता दें कि इरफान खान साल 29 अप्रैल 2020 में सबको छोड़कर चले गए थे. उनकी मौत से बॉलीवुड को गहर सदमा लगा था. फिल्म इंडस्ट्री ने एक बेहतरीन कलाकार खो दिया था. कैंसर ने उनकी जान ली थी. आखिरी बार वो फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे. इसमें उनके साथ करीना कपूर खान भी थी.