Irrfan Khan death anniversary: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक थे. 29 अप्रैल 2020 को 54 साल की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को अलिवदा कह दिया था. इरफान भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन वो फैंस के दिलों में आज भी जिंदा है. आज उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से आपको बताते है.
इरफान खान के बेटे बाबिल खान फिल्म काला से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके है. मूवी में हर किसी ने बाबिल की दमदार एक्टिंग की तारीफ की. एक इंटरव्यू में जब इरफान से बाबिल को लॉन्च करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ ‘ना’ कह दिया था. उन्होंने एशियन एज से कहा था, यह पैसे का सवाल नहीं है; यह उनके अपने हित का सवाल है, और इसे करने का यही सही तरीका है. आपको अपना जुनून खोजना होगा और उसका पीछा करना शुरू करना होगा. तब सब कुछ ठीक हो जाता है. जब यह चुनने का समय है, बेहतर होगा कि आप कुछ ऐसा चुनें जिसे करना आपको अच्छा लगे.
इस वजह से अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद नहीं करते थे इरफान
इरफान खान बर्थडे सेलिब्रेशन करने में यकीन नहीं रखते थे. इसके पीछे बाबिल खान ने वजह एक पोस्ट में लिखकर बताया था. बाबिल ने लिखा था, आपने कभी कॉन्ट्रेक्चुअल मैरिज और बर्थडे सेलिब्रेशन जैसी संस्थाओं से अपनी पहचान नहीं बनाई. शायद इसीलिए मुझे किसी का जन्मदिन याद नहीं रहता क्योंकि आपने कभी मेरा जन्मदिन याद नहीं किया और मुझे अपना जन्मदिन याद रखने के लिए कभी प्रोत्साहित नहीं किया. यह हमारे लिए सामान्य था जो बाहर से बेतुका लगता था, हम हर रोज मनाते थे. इस मौके पर मम्मा को हम दोनों को याद दिलाना पड़ता, पर इस बार कोशिश करने पर भी मैं आपका नहीं भूल सकता.