15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक्टिंग के लिए छोड़ दी पढ़ाई, याद किया ‘करीब करीब सिंगल’ वाला वो पल…

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan)ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग के लिए कॉलेज छोड़ने (Babil Khan quits studies) का फैसला कर लिया है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan)के बेटे बाबिल खान (Babil Khan)ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग के लिए कॉलेज छोड़ने (Babil Khan quits studies) का फैसला कर लिया है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. बाबिल ने कहा कि वह ‘अपना सबकुछ अभिनय को देने जा रहे हैं’. स्टार किड ने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी और अपने खास ‘सच्चे’ दोस्तों को ‘अलविदा’ कहा. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि वह उन सभी को बहुत याद करेंगे और उन्हें यह महसूस कराने के लिए कि वे अपने हैं, सभी को धन्यवाद दिया. बाबिल ने खुलासा किया कि वो “120 क्रेडिट” से बाहर हो रहे हैं क्योंकि अब उनके लिए एक्टिंग ही सबकुछ होगा.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “मुझे आपकी बहुत याद आएगी. मेरे खास दोस्तों. मेरे यहाँ मुंबई में बहुत छोटा सा सर्कल है, कुल मिलाकर 2-3 दोस्त हैं. आप सभी ने मुझे एक अजीब सी ठंडी जगह पर एक घर दिया और मुझे ऐसा महसूस कराया कि मैं आपका अपना हूं. धन्यवाद मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. आज मैं फिल्म बीए, ड्रॉपआउट कर रहा हूं क्योंकि अब मैं अपना सबकुछ एक्टिंग को देना चाहता हूं. अलविदा वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी. आई लव यू माय ट्रूस्ट फ्रेंड्स.”

बाबिल ने हाल ही में एक डिजिटल ड्रामा के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की अनाउंसमेंट की थी जिसमें उन्हें तृप्ति डिमरी आपोजिट देखा गया था. जबकि बाबिल ने अभी तक पूरी तरह से फिल्मी शुरुआत नहीं की है, वह पहले ही अपने पिता की मौजूदगी में कैमरे का सामना कर चुका हैं. बाबिल ने रविवार को यह भी घोषणा की कि उन्होंने अपने दूसरे प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शूजीत सरकार बना रहे हैं और इसे रोनी लाहिरी द्वारा निर्मित किया जाएगा. फिल्म में ज़ैन खान भी होंगे.

Also Read: Flashback : जब ‘कर्ज’ के सेट पर सिमी ग्रेवाल और सुभाष घई के बीच हुई थी तीखी बहस, सेट छोड़कर चली गईं थीं एक्ट्रेस

हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए बाबिल ने उस समय को याद किया जब उन्होंने अपने पापा इरफान खान की फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ में कैमियो किया था. बाबिल ने शेयर किया था, “उन्होंने मुझे एक बार अभिनय करते देखा, हालांकि (हंसते हुए)! मैं क़रीब क़रीब सिंगल में कैमरा टीम को असिस्ट कर रहा था. यह शॉट था जहां मैं और मेरी गर्लफ्रेंड, हमारे पास यह एक सेकंड का शॉट था. वो मुझे कैमरे के सामने देखने के लिए बहुत एक्साइटिड थे. उन्होंने बस संभाल लिया (हंसते हुए)! तनुजा मैम को ‘एक्शन’ भी नहीं बोलने देते थे!, मैंने उसके चेहरे पर यह खुशी देखी, मैं आपको समझा नहीं सकता …”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें