अभिनेता इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कह गए. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से दो साल की लड़ाई के बाद बुधवार को इरफान खान की मौत हो गई. उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इरफान अपने पीछे पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटों बाबिल और आयान को छोड़ गये हैं. अब उनका एक वीडियो बाबिल ने शेयर किया है जिसे देखकर एक बार फिर उनके फैंस भावुक हो गये हैं. इस वीडियो में इरफान खान पानी पूरी खाते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए बाबिल ने सोशल मीडिया पर लिखा,’ “जब आप इतने लंबे समय तक डाइट पर रहते हैं और फिर शूटिंग खत्म हो जाती है और आप पानी पूरी खा सकते हैं.’ इरफान के वीडियो को देखकर फैंस भावुक हो गए हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा,’ एक सेकंड के लिए मुझे लगा जैसे वो यहीं हैं. कुछ हुआ ही न हो.’ एक और यूजर ने लिखा- मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता कि यह कैसा महसूस कर रहा हूं.’ एक यूजर ने लिखा- हमेशा हमारे दिल में. आप हमेशा मेरी प्रेरणा रहेंगे. मैं एक दिन आपकी तरह चमकना चाहता हूं. मेरी इचछा थी कि मैं एक बार आपके साथ काम करूं लेकिन ऐसा कभी नहीं हो पाएगा. पिछले 2 दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें आपने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.’
हाल ही में एक्टर की पत्नी सुतापा, बेटे बाबिल और अयान ने बयान जारी किया था कि- हम ये कैसे कह सकते हैं कि ये फैमिली स्टेटमेंट है जब पूरी दुनिया इसे निजी क्षति की तरह देख रही है? मैं कैसे अकेला महसूस करूं जब करोड़ों लोग हमारे साथ दुख मना रहे हैं? मैं सभी को ये बता देना चाहती हूं कि ये क्षति नहीं है, ये पाना है, ये पाना है उन सभी चीजों का जो उन्होंने हमें सिखाई हैं और अब इन सब बातों पर अमल करना और उसके जरिए आगे बढ़ना सीखेंगे. मैं उन चीजों की भरपाई करना चाहती हूं जिनके बारे में लोगों को अभी तक पता नही हैं.
Also Read: इरफान के परिवार ने जारी किया बयान , पत्नी सुतापा सिकदर ने कहा- उनसे बस एक शिकायत है
उन्होंने आगे लिखा- उन्होंने आगे लिखा ‘ये जर्नी कितनी अद्भुत, खूबसूरत और दर्द से भरी रही है इसे शब्दों में बयान करना संभव नहीं है. हमारे 35 सालों के साथ के अलावा. मैं इन ढ़ाई सालों को किसी अंतराल की तरह देखती हूं, जिसकी अपनी शुरुआत है, मध्यांतर है और चरम बिंदु है, जिसके नायक इरफान हैं. हमारी शादी नहीं बल्कि मिलाप था. मैं अपने छोटे से परिवार को एक नाव में देखती हूं जिसे मेरे दोनों बेटे बाबिल और आयान आगे बढ़ा रहे हैं. इन्हें इरफान रास्ता दिखा रहे हैं… वहां नहीं, यहां से मुड़ो. लेकिन जिंदगी कोई सिनेमा नहीं है इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे बेटे अपने पिता के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस नाव को आगे बढ़ाएंगे.’