अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. इरफान की तबीयत की खबर सामने आते ही अफवाहों का बाजार गर्म हुआ और खबरें आने लगीं कि एक्टर का निधन हो गया है. इस बयान पर उनका परिवार नाखुश है और अब ऐसी तमाम अफवाहों पर विराम लगाम लगाते हुए अभिनेता की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है.
इस बयान में कहा है कि इस तरह की अफवाहें फैलाना बेहद असंवेदनशील रवैया है. उनके प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि,’ यह जानना वास्तव में निराशाजनक है कि इरफान के स्वास्थ्य के बारे में गलत जानकारी सामने आ रही हैं. हालांकि हम लोगों का आभार प्रकट करते हैं कि वह इरफान खान के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि, इरफान एक मजबूत व्यक्ति हैं और अभी भी लड़ाई लड़ रहे हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि अफवाहों में न पड़े. यह सभी खबरें बेबुनियाद और पूरी तरह काल्पनिक हैं. उनके प्रवक्ता ने इरफान की ओर से जारी बयान में कहा, हमने हमेशा उनके स्वास्थ्य पर स्पष्ट रूप से अपडेट और साझा किए हैं और हम आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे.
बता दें कि 53 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एक कोलोन संक्रमण (colon infection) के बाद भर्ती कराया गया था. वह गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में हैं. इस बारे में बयान में कहा गया कि,’ “हाँ, यह सच है कि इरफ़ान खान colon infection के कारण मुंबई के कोकिलाबेन में आईसीयू में भर्ती हैं. हम अपडेट देते रहेंगे. वह डॉक्टर के निरीक्षण में हैं. उनकी ताकत और साहस ने अब तक उनकी लड़ाई में मदद की है.”
Also Read: Irrfan Khan की मां सईदा बेगम का निधन, लॉकडाउन में घर से दूर फंसे हैं एक्टर
प्रवक्ता ने कहा कि, अपनी जबरदस्त इच्छाशक्ति और अपने सभी शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं के साथ वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. बता दें कि, अभिनेता पिछले कुछ समय से बीमार थे, क्योंकि उन्हें कुछ समय पहले एक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था और पिछले साल ही वह उसका इलाज करवाकर भारत लौटे हैं.
इरफान ने हाल ही में अपनी मां को खोया है. अभिनेता की मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली, जहां वह रहती थीं. हालांकि, लॉकडाउन के कारण, अभिनेता शारीरिक रूप से अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके और कथित तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने मां के अंतिम दर्शन किये.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, इरफान खान आखिरी बार ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आये थे. पिछली बार COVID-19 को देखते हुए सभी सिनेमा हॉल को पूरी तरह से बंद कर दिया था. पूरे भारत में हॉल बंद होने से ठीक एक दिन पहले “अंगरेजी मीडियम” सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया गया है.