NIA की कस्टडी में संदिग्ध महिला आतंकी, पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा को देती थी खुफिया जानकारी!
बंगाल पुलिस (Bengal police) के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के हाथों गिरफ्तार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक 22 वर्षीय महिला हैंडलर तानिया परवीन को अब अदालत के निर्देश के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 10 दिनों के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि तानिया पाकिस्तान में स्थित अपने आकाओं तथा कई आतंकियों के लगातार संपर्क में रहती थी.
कोलकाता : बंगाल पुलिस (Bengal police) के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के हाथों गिरफ्तार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक 22 वर्षीय महिला हैंडलर तानिया परवीन को अब अदालत के निर्देश के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 10 दिनों के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि तानिया पाकिस्तान में स्थित अपने आकाओं तथा कई आतंकियों के लगातार संपर्क में रहती थी.
वह कई पाकिस्तानी सिम कार्ड के जरिये पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थी. तानिया व्हाट्सएप ग्रुप तथा फेसबुक के माध्यम से आतंकियों के पास यहां की गुप्त खबरें पहुंचाती थी.
Also Read: कोविड-19 के बाद की दुनिया में शहरों पर राज्य सरकार ने तैयार किया श्वेत पत्र
अत्यधिक कट्टरपंथी तानिया प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के संपर्क में भी रह चुकी है. एनआइए सूत्रों का दावा है कि ISI उसे हनी ट्रैप के लिए यूज कर रहा था, जिसके माध्यम से वह अधिकारियों से संवेदनशील जानकारी निकलवाने का काम करती थी.
NIA सूत्रों का कहना है कि तानिया कोलकाता के एक कॉलेज की छात्रा रह चुकी है. वह उत्तर 24 परगना जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा के पास बदुरिया में रहती थी. तानिया पर पिछले एक साल से निगरानी रखी जा रही थी और उसके बाद उसे गुप्त जानकारी के बाद हिरासत में लिया गया है.
गौरतलब है कि विगत 18 मार्च, 2020 को राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने तानिया को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद तानिया से चक्र में पूछताछ हुई थी. इस दौरान कई अहम सुराग के लिए NIA की ओर से रिमांड के लिए बैंकशाल कार्ट में आवेदन दिया गया था. शुक्रवार (12 जून, 2020) मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रिमांड के आवेदन को स्वीकार कर लिया था.
Posted By : Samir ranjan.