ISL 2023: सुनील छेत्री के गोल से बेंगलुरु ने सेमीफाइनल के पहले चरण में मुंबई को घरेलू मैदान पर दी पटखनी
Indian Super League: इंडियन सुपर लीग 2022-23 के पहले सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में मंगलवार को बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 1-0 से हराया. मैच का एकमात्र गोल सुनील छेत्री ने दागा. वह इस लीग में सर्वोच्च स्कोरर की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
ISL 2023 Semi Finals: अनुभवी भारतीय स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के गोल के दम पर बेंगलुरू एफसी ने मंगलवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 के दो चरण के सेमीफाइनल मैच के शुरुआती मुकाबले में मुंबई एफसी को 1-0 से शिकस्त दी. अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहने वाली लीग शील्ड विजेता मुंबई सिटी एफसी की यह लगातार तीसरी हार है. मैच का एकमात्र गोल सुनील छेत्री ने 78वें मिनट में दागा. बेंगलुरू एफसी के राइट बैक प्रबीर दास को दाहिने छोर पर प्रभावी प्रदर्शन के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
सुनील के गोल ने दिलाई बेंगलुरू को जीत
मैच में रोमांचक मोड़ तब आया जब स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरे सुनील छेत्री ने मैच का इकलौता गोल 78वें मिनट में दागा. बाएं फ्लैंक पर मिली कॉर्नर किक पर रोशन नौरेम सिंह ने मुंबई की गोल पोस्ट के करीब छेत्री की तरफ गेंद बढ़ाई और भारतीय कप्तान ने हेडर की मदद से गोल कर टीम का अजेय क्रम 10 मैचों तक पहुंचा दिया. छेत्री का आईएसएल में यह 65वां गोल था और वह इस लीग में सर्वोच्च स्कोरर की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
ISL: Chhetri strikes as Bengaluru FC go one-up on Mumbai City FC in semi-final
Read @ANI Story | https://t.co/eEibvcLvE6
#ISL #SunilChhetri #BengaluruFC #MumbaiCityFC pic.twitter.com/LaG2LSCXip— ANI Digital (@ani_digital) March 8, 2023
दोनों टीमों के बीच हुई कड़ी टक्कर
मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा. दोनों ही टीमें स्कोर करने में विफल रहीं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिला. दोनों तरफ से बहुत क्लीयर कट अवसर नहीं बन सके. लेकिन इसके बावजूद मैच के हाफ टाइम के खेल में मेजबान मुंबई सिटी का दबदबा साफ नजर आया. गेंद पर मुंबई सिटी का नियंत्रण 66 फीसदी रहा. आईलैंडर्स ने 13 शॉट लिये लेकिन टारगेट पर केवल दो रहे. वहीं, बेंगलुरू एफसी ज्यादातर समय तक डिफेंडिंग करते रहने पर मजबूर हुए. इस कारण ब्लूज केवल दो शॉट लगा सके और दोनों ही टारगेट से भटके हुए थे.
बता दें कि यह टीमों के बीच आईएसएल में 13वां मुकाबला था जिसमें बेंगलुरू एफसी ने छठी जीत दर्ज की. मुंबई ने भी इतने ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला 2018 में ड्रॉ पर छूटा है.