क्या अब खत्म होगा इजराइल हमास युद्ध! इंटरनेशनल कोर्ट ने कहा- गाजा में हमले रोके Israel
बीते चार महीने से इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध छिड़ा है. युद्ध में हजारों लोग मारे गये है. वहीं, इजराइल के लगातार तेज होते जा रहे हमले के बीच अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने कहा है कि इजराइल अब गाजा पर हमले बंद कर दे.
Israel Hamas War: संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने गाजा में संघर्ष विराम का तत्काल आदेश देने से शुक्रवार को इनकार कर दिया, लेकिन इजराइल से जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए प्रयास करने को कहा. मामला दाखिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका ने अदालत से इजराइल को अपना सैन्य अभियान रोकने का आदेश देने का आग्रह किया था. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह उस मामले को खारिज नहीं करेगी जिसमें इजराइल पर गाजा में नरसंहार का आरोप लगाया गया है. सत्रह न्यायाधीशों की एक पीठ द्वारा दिए गए बहुप्रतीक्षित निर्णय में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने मामले को खारिज नहीं करने का निर्णय लिया.
युद्ध को लेकर न्यायालय ने जताई चिंता
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की अध्यक्ष जोन ई डोनॉग्यू ने कहा कि न्यायालय इस क्षेत्र में सामने आ रही मानवीय त्रासदी से भली-भांति अवगत है और लगातार हो रही जानमाल की हानि को लेकर चिंतित है. शुक्रवार का निर्णय हालांकि केवल अंतरिम आदेश है जबकि दक्षिण अफ़्रीका द्वारा लाए गए पूरे मामले पर विचार करने में वर्षों लग सकते हैं. इजराइल ने नरसंहार के आरोप को खारिज किया है और अदालत से भी इन आरोपों को खारिज करने का आग्रह किया था. दक्षिण अफ्रीका ने न्यायाधीशों से गाजा में फलस्तीनी लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाये जाने का आग्रह किया है.
इजराइल को हमले बंद करने का कोर्ट दे आदेश- दक्षिण अफ्रीका
अदालत से यह भी अनुरोध किया गया कि इजराइल को गाजा में अपने सैन्य अभियानों को तुरंत रोकने का आदेश दे. इजरायल सरकार के प्रवक्ता इलोन लेवी ने गुरुवार को कहा कि इजराइल को उम्मीद है कि अदालत फर्जी आरोपों को खारिज कर देगी. हमास आतंकवादियों द्वारा सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला करने के बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पर बड़े पैमाने पर हवाई और जमीनी हमले किये थे जिनमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे.
इजराइली हमले से गाजा में भयंकर नुकसान
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 26,000 से अधिक फलस्तीनी लोग मारे गए हैं. मंत्रालय ने मृतकों की संख्या में लड़ाकों और नागरिकों के बीच अंतर नहीं किया है, लेकिन कहा है कि मारे गए लोगों में से लगभग दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इजराइली सेना का दावा है कि लगभग चार महीने के संघर्ष में मारे गए लोगों में से कम से कम 9,000 हमास आतंकवादी हैं. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा है कि बीमारी से भी लोगों की मौत होने की आशंका है और कम से कम एक-चौथाई आबादी भुखमरी का सामना कर रही है.
Also Read: Ram Mandir Aarti: अयोध्या में रामलला की कब-कब होगी आरती, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दी जानकारी