स्कूली छात्रों से इसरो ने मांगे युविका प्रोग्राम के लिए आवेदन
अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि रखनेवाले स्कूली छात्रों से इसरो ने युविका प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानते हैं इस प्रोग्राम एवं इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में...
प्राची खरे
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), स्कूली बच्चों के लिए ‘युविका’ नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इस युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम में अंतरिक्ष विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान में उभरते रुझानों, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर छात्रों को बुनियादी ज्ञान प्रदान किया जायेगा. इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को स्टेम यानी साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग व मैथमेटिक्स विषयों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.
कक्षा 9 के छात्र कर सकते हैं आवेदन
मान्यताप्राप्त संस्थान में 1 जनवरी, 2023 को कक्षा नौ में पढ़ने वाले छात्र आवेदन के पात्र हैं. प्रोग्राम के लिए छात्रों का चयन निम्न वेटेज के आधार पर किया जायेगा-आठवीं के 50% अंक, ऑनलाइन क्विज के 10% अंक, साइंस फेयर में सहभागिता स्कूल लेवल के 2% अंक, जिला स्तरीय साइंस फेयर सहभागिता के 5% अंक, राज्य या इससे ऊपर के साइंस फेयर में सहभागिता 10% अंक, ओलंपियाड में रैंक एक से तीन तक-स्कूल लेवल 2% अंक, ओलंपियाड में रैंक एक से तीन तक-जिला स्तरीय 4% अंक, ओलंपियाड में रैंक एक से तीन तक-राज्य स्तरीय 5% अंक, स्पोर्ट्स में एक से तीन रैंक-स्कूल/ जिला/ स्टेट लेवल के 2%/ 4%/ 5% अंक, स्काउट गाइड/ एनसीसी/ एनएसएस मेंबर 5% अंक एवं ग्रामीण एरिया के स्कूल में पढ़ रहे हैं, तो 15% अंक.
इसरो के इन केंद्रों पर भेजे जाएंगे चयनित छात्र
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (आईआईआरएस), देहरादून. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी), तिरुवनंतपुरम. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) श्रीहरिकोटा. यू आर राव उपग्रह केंद्र (यूआरएससी), बेंगलुरु. अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (एसएसी), अहमदाबाद. नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी), हैदराबाद. उत्तर-पूर्वी अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (एनई-एसएसी), शिलांग.
कैसे करें आवेदन
प्रोग्राम में हिस्सा लेने के इच्छुक छात्र इसरो की वेबसाइट isro.gov.in/YUVIKA पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि : 3 अप्रैल, 2023
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.isro.gov.in/YUVIKA.html