Loading election data...

Shooting World Cup: वर्ल्ड कप में भारत ने 3 गोल्ड सहित 8 मेडल जीता, प्वाइंट टेबल में टॉप पर कब्जा

अर्जुन बाबुता, शाहू तुषार माने और पार्थ माखीजा ने कोरिया को 17 -15 से हराकर 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता जो देश का तीसरा सोने का तमगा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 4:39 PM

भारत ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप (ISSF Shooting World Cup ) में अपने निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया.

वर्ल्ड कप में भारत ने जीता अबतक 8 मेडल

भारत ने टूर्नामेंट में आठ पदक – तीन स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य – से समापन किया जिससे पदक तालिका में वह मेजबान कोरिया और सर्बिया से काफी आगे रहा. दिन की शुरुआत शानदार तरीके से हुई जब अर्जुन बाबुता, शाहू तुषार माने और पार्थ माखीजा ने कोरिया को 17 -15 से हराकर 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता जो देश का तीसरा सोने का तमगा था.

Also Read: Para Shooting World Cup: अवनि लेखरा ने गोल्ड जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतीय तिकड़ी ने कोरिया के निशानेबाजों को हराया

भारतीय तिकड़ी ने कोरिया के सियूनगो बांग, सांगडो किम और हाजुन पार्क को हराया. अर्जुन और शाहू का यह विश्व कप में दूसरा स्वर्ण पदक है. दिन का दूसरा पदक रजत के रूप में आया जिसमें महिला वर्ग में इलावेनिल वालारिवन, मेहुली घोष और रमिता को फाइनल में कोरिया के जे कियुम, यूंसियो ली और डी जीवोन ने 16-10 से हराया.

10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में भारतीय टीम ने इटली को हराया

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा के फाइनल में भारतीय टीम ने इटली के पाओलो मोन्ना, एलेसियो टोराच्ची और लुका टेस्कोनी की अनुभवी तिकड़ी के खिलाफ जुझारू प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें 15-17 से हार का सामना करना पड़ा जिससे देश को एक रजत पदक और मिला. दिन में भारत का तीसरा रजत पदक 10 मीटर एयर पिस्टल टीम महिला स्पर्धा में आया जिसमें रिदम सांगवान, युविका तोमर और पलक की ‘नये लुक’ वाली टीम को कोरिया की मजबूत टीम से 2-10 से हार का सामना करना पड़ा जिसमें टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता किम मिनजुंग भी शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version