26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISSF World Cup: 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी में दिव्या और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने जीता गोल्ड मेडल

भारत की दिव्या सुब्बाराजू थाडिगोल और सरबजोत सिंह ने मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. 55 खिलाड़ियों को पछाड़कर भारतीय मिश्रित जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है. सरबजीत का यह दूसरा गोल्ड मेडल है.

दिव्या सुब्बाराजू थाडिगोल और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है. इससे पहले काहिरा और भोपाल में विश्व कप चरण में दूसरे स्थान पर रही भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में सर्बिया के जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच की जोड़ी को 16-14 से हराया.

55 टीमों से आगे निकली भारतीय जोड़ी

प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारतीय जोड़ी ने 55 टीम के क्वालीफिकेशन में 581 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनायी और पदक सुनिश्चित किया. क्वालीफिकेशन में तीन जोड़ियों का स्कोर 581 था लेकिन दिव्या और सरबजोत 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में 24 निशाने लगाकर शीर्ष पर रहे. दामिर और जोराना की जोड़ी 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में 19 निशाने लगाकर दूसरे जबकि तुर्की की जोड़ी 16 निशाने लगाकर तीसरे स्थान पर रही.

Also Read: रांची में ऑल इंडिया ओपन कराटे प्रतियोगिता 13 और 14 मई को, 70 गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगे देशभर के 700 खिलाड़ी
शुरू में ही भारतीय जोड़ी ने बनायी बढ़त

भारतीय जोड़ी ने फाइनल की शुरुआत पहली सीरीज में 10.5 अंक के दो समान स्कोर के साथ करते हुए 2-0 कर बढ़त बनायी. हालांकि इसके 13 सीरीज के बाद दोनों जोड़ियां 14-14 से बराबर थीं. पंद्रहवीं सीरीज के विजेता के नाम खिताब होना था। सरबजोत ने 10.6 के शानदार स्कोर से शुरुआत की जबकि दिव्या ने 9.9 अंक जुटाये. दामिर ने 10.3 अंक से सर्बिया की जोड़ी की उम्मीद जगायी लेकिन जोराना 8.6 अंक ही जुटा सकीं जिससे भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता.

सरबजोत का यह दूसरा गोल्ड मेडल

सरबजोत ने लगातार दूसरे आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले मार्च में उन्होंने भोपाल में व्यक्तिगत एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. दिव्या का इस स्तर पर सीनियर वर्ग का यह पहला पदक है. सिमल यिलमाज और इस्माइल केलेस की तुर्की की जोड़ी ने सारा कोस्टेनटिनो और पाउलो मोना की इटली की जोड़ी को 17-9 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया.

पदक तालिका में दूसरे नंबर पर है भारत

भारत एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रहा है. चीन के नाम एक स्वर्ण और एक रजत पदक है. इससे पहले बुधवार को रिदम सांगवान ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ प्रतियोगिता में भारत के पदक का खाता खोला. रिदम 219.1 अंक के साथ दो बार की ओलंपिक चैंपियन यूनान की स्वर्ण पदक विजेता अन्ना कोराकाकी और यूक्रेन की रजत पदक विजेता ओलेना कोस्टेविच से पीछे तीसरे स्थान पर रहीं. रिदम का विश्व कप में यह पहला सीनियर व्यक्तिगत पदक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें