Loading election data...

गुजरात चुनाव 2022: इसुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम कैंडिडेट, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

गुजरात चुनाव 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि गुजरात में इसुदान गढ़वी AAP के सीएम उम्मीदवार होंगे.

By Samir Kumar | November 4, 2022 2:45 PM

Gujarat Election 2022: चुनाव आयोग की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिए जाने के साथ राज्य में चुनावी हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को बड़ी घोषणा की गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ऐलान करते हुए कहा कि गुजरात में इसुदान गढ़वी AAP के सीएम उम्मीदवार होंगे.

नाम के ऐलान के बाद भावुक हुए इसुदान गढ़वी

इस दौरान मंच पर आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे. अपने नाम की घोषणा के बाद इसुदान गढ़वी भावुक हुए और मंच पर अपनी मां का आशिर्वाद लिया. उनके मुताबिक उन्हें कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिला था. हालांकि, उन्होंने 14 जुलाई, 2021 को अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP का दामन थाम लिया था.

केजरीवाल ने गुजरात की जनता से मांगी थी राय

इससे पहले 29 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता से अपील की थी कि वह पार्टी से एसएमएस, व्हाट्सऐप, वायस मेल और ई-मेल के जरिये संपर्क करके बतायें कि राज्य में पार्टी का सीएम उम्मीदवार किसे होना चाहिए. उन्होंने 3 नवंबर तक लोगों से अपनी राय देने के लिए कहा था, जिसके आधार पर आज उन्होंने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है.

गुजरात में केजरीवाल ने संभाला मोरचा

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज से पांच दिन के लिए गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वह ग्यारह रोड शो को लीड करेंगे. इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो ट्वीट कर गुजरात की जनता से कहा, ‘नमस्कार! कैसे हो, आपने मुझे अपने परिवार का हिस्सा माना है. अपने परिवार का हिस्सा माना है न. मुझे प्यार करने के लिए बहुत-बहुत आभार. मैंने आपको वचन दिया था कि आपका भाई बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा. मैं आपका भाई हूं, आपके परिवार का हिस्सा हूं. मुझे एक मौका दो और मैं तुम्हें मुफ्त बिजली दूंगा, स्कूल और अस्पताल बनाएं… और आपको अयोध्या के राम मंदिर ले जाएंगे. बस एक बार एक मौका AAP को दीजिए. जीवन भर आपका भाई बनकर रहूंगा.

Also Read: Gujarat Election: गुजरात में कच्छ से जुड़े इस क्षेत्र में हजारों लोग नहीं कर पाते है वोटिंग, जानें वजह

Next Article

Exit mobile version