हजारीबाग: बालिकाओं की सुरक्षा और शिक्षा दिलाना हमारा दायित्व : प्रमुख

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. प्रमुख ने कहा कि, बेटियों को बचाना, पढ़ाना और सुरक्षित रखना हमारा दायित्व है. डायन प्रथा से उन्मुलन के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर जागरूकता लाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2024 6:50 PM

Hazaribagh News: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’ योजना व डायन प्रथा उन्मुलन के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. टाटीझरिया प्रखंड सभागार में कार्यशाला का शुभारंभ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, प्रमुख संतोष मंडल, बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज द्वारा किया. संचालन करते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद द्वारा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत समाज में लड़कियों के महत्व को बढ़ावा दिये जाने, लिंग अनुपात सुधार करने, स्थानीय लोगों में जागरूकता व संवेदनशीलता लाने सहित अन्य जानकारी दी गयी.

उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. प्रमुख ने कहा कि, बेटियों को बचाना, पढ़ाना और सुरक्षित रखना हमारा दायित्व है. डायन प्रथा से उन्मुलन के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर जागरूकता लाना है. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना भारत सरकार का अति महत्वाकांक्षी योजना है. उक्त योजना का उद्देश्य बालिकाओं को सुरक्षित रखते हुए शिक्षित करना एवं बेहतर भविष्य के लिए विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर लाभ दिलाना है. सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ भी बेटियों को दिया जा रहा है.

महिलाओं के लिए डायन शब्द बहुत ही पीड़ादायक

डायन कुप्रथा के विषय पर उन्होंने कहा कि, महिलाओं के लिए डायन शब्द बहुत ही पीड़ादायक है. इसके रोकथाम के लिए हमारे संविधान में डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, 2001 के तहत वैसे व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है, जो किसी भी महिला को डायन एवं अन्य प्रसांगिक शब्दों से प्रताड़ित करते है. अभिषेक कुमार सिंह ने केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा कर्तव्य

बीडीओ ने कहा कि, सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा कर्तव्य है एवं डायन जैसे कुप्रथा का अंत करना हमारा दायित्व है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीस सूत्री अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, जिला समाज कल्याण कार्यालय सेे महिला पर्यवेक्षिका अनुभा श्वेता होरो, लिपिक अभिषेक कुमार सिंह, महिला पर्यवेक्षिका अनुसूईया कुमारी व बेबी कुमारी, क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version