30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर : 10 से 14 तक हो सकती है बारिश

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसका असर करीब-करीब पूरे राज्य में दिख रहा है. राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है. मौसम का मिजाज होली और उसके अगले दिन भी बदलने का अनुमान है.

रांची : झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसका असर करीब-करीब पूरे राज्य में दिख रहा है. राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है. मौसम का मिजाज होली और उसके अगले दिन भी बदलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने करीब-करीब पूरे राज्य में 10 से लेकर 14 मार्च तक बारिश होने का अनुमान लगाया है.

विभाग के अनुसार, इस दौरान आकाश में बादल छाये रहेंगे. एक-दो बार हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. ऐसी स्थिति 14 मार्च तक रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने 10 और 11 मार्च को येलो एलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं 15 से लेकर 64 मिमी तक बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में शुक्रवार और शनिवार को मिला कर करीब 16 मिमी बारिश हुई. सबसे अधिक 72 मिमी बारिश गिरिडीह जिले के मैथन में हुई.

वहीं जमशेदपुर में करीब 25 मिमी, डालटनगंज में 36 मिमी, बोकारो में 16 मिमी तथा चाईबासा में 17 मिमी के आसपास बारिश हुई. बारिश के कारण मार्च के पहले सप्ताह में भी ठंड का एहसास हो रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे गिरा हुआ है. बोकारो का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेसि के आसपास रिकॉर्ड किया गया. वहीं राजधानी का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेसि के आसपास रिकॉर्ड किया गया.

बारिश के बाद सड़कों पर जमा हुआ नाली का गंदा पानी, परेशान रहे लोग : राजधानी में शनिवार को हुई झमाझम बारिश से मेन रोड की की स्थिति नारकीय हो गयी. डेली मार्केट के समीप नाली के जाम होने के कारण पानी सड़कों पर ही जमा हो गया. उल्टे नाली का गंदा पानी फ्लो कर सड़कों पर बहने लगा. इस कारण सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों, राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. देर रात तक गंदे पानी की निकासी नहीं हो सकी थी. इधर, नगर आयुक्त मनोज कुमार के आदेश पर शनिवार को शहर में डस्टबीनों की सफाई का कार्य शुरू किया गया. इस दौरान पानी से सभी डस्टबीनों की सफाई की गयी और उसके आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.

बारिश से बड़े इलाके में घंटों गुल रही बिजली : राजधानी में बारिश से बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. शनिवार को शाम से बिजली कटने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह देर रात तक जारी रहा. मौसम खराब होने और लगातार हो रही बारिश से सेक्टर तीन, रेडियम रोड, वृंदावन वाटिका, पुष्प विहार, हरिहर सिंह रोड, मोरहाबादी व कोकर फीडर से जुड़े आयशा नगर, बैंक कॉलोनी इलाकों में काफी देर तक बिजली कटी रही.

कई जगहों पर पेड़ों की डालियां बिजली के तारों पर गिरने से कुछ इलाकों में काफी देर तक लाइन ब्रेकडाउन रही. वहीं ज्यादातर इलाकों में ट्रांसफॉर्मर में फ्यूज उड़ने के चलते बिजली घंटों तक बंद रही. सबसे ज्यादा परेशानी हवाई नगर व कोकर ग्रामीण से लगनेवाले इलाकों में देखी गयी. यहां तीन घंटे बाद बिजली को री-स्टोर करने में सफलता मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels