24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में अब एम्स के बाद बनेगा आईटी पार्क, दो हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानें सीएम योगी ने और क्या कहा

बरेली को एम्स की सौगात देने पर विधायकों ने सीएम योगी का आभार जताया है. वहीं अब बरेली में आईटी पार्क की भी स्थापना की जाएगी. इसके लिए धनराशि भी जारी कर दी गई है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को त्रिशूल एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी को आधा घंटा पहले पहुंच गए थे. यहां बरेली के विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की सौगात देने पर आभार जताया. मुख्यमंत्री ने विधायकों को आईटी पार्क जमीन की रजिस्ट्री के लिए धनराशि जारी करने की जानकारी दी और कहा कि इसका शिलान्यास भी जल्द ही किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के आने से पहले त्रिशूल एयरबेस पर पहुंच गए थे. मुख्यमंत्री ने भोजीपुरा के विधायक बहोरन लाल मौर्य, मीरगंज के विधायक डॉ. डीसी वर्मा, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, पूर्व मंत्री एवं आंवला के विधायक धर्मपाल सिंह, बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्रा और पप्पू भरतौल, राजस्व मंत्री एवं बहेड़ी विधायक छत्रपाल सिंह से मुलाकात की. एक-एक कर विधायकों ने अपने विधानसभा के विकास के लिए सुझाव दिए.

Also Read: बरेली के त्रिशूल एयरबेस पर पीएम मोदी ने विधायकों से लिया फीडबैक, नहीं आए कैंट-फरीदपुर के विधायक

डॉ. डीसी वर्मा और बहोरन लाल मौर्य ने एम्स की सौगात देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा एम्स की काफी जरूरत थी. मुख्यमंत्री की तरफ से यह प्रस्ताव चला गया है. यह बड़ी खुशी की बात है. इससे बरेली ही नहीं पास पड़ोस के 29 जिलों के मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने आईटी पार्क की जमीन के लिए 10 करोड़ रुपए जारी करने की जानकारी दी. बोले, जल्द रजिस्ट्री कराई जाएगी. इसके बाद आईटी पार्क का भी जल्द शिलान्यास होगा.

Also Read: Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे पर 120KM की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन, दिल्ली से प्रयागराज की कम होगी दूरी
सीबीगंज में बनेगा आईटी पार्क

सीबीगंज की आइटीआर कंपनी में आईटी पार्क बनाया जा रहा है. इसमें विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस आदि सॉफ्टवेयर कंपनियों से यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अधिकारी संपर्क कर रहे हैं. यह कंपनियां भी आने के लिए तैयार हैं.

युवाओं को मिलेगा रोजगार

बरेली में आईटी पार्क बनने से 2000 सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को भी नौकरी मिल सकेगी. आईटीआई- बीटेक सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी करने वाले तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

Also Read: Ganga Expressway से UP के 60 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, किसानों को उपज का मिलेगा सही दाम
एक एकड़ में बनेगा आईटी पार्क

रामपुर रोड स्थित सीबीगंज की आईटीआर फैक्ट्री परिसर के बंगला नंबर दस के पास की जमीन आईटी पार्क के लिए तय हो चुकी है. पहले आईटी पार्क को करीब चार एकड़ जमीन पर बसाया जाना था, पर बजट कम होने से एक एकड़ में पार्क बसाने पर सहमति बनी है. पार्क के डिजाइन पर भी लगी मुहर लग चुकी है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें