20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IT Raid: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के लोहरदगा और रांची स्थित आवास पर आईटी का छापा

सांसद धीरज साहू के आवास पर आईटी की रेड पड़ी है. धीरज साहू राज्यसभा सांसद हैं. आईटी की टीम सांसद के लोहरदगा और रांची स्थित आवास पर पहुंची है. आईटी विभाग की टीम सर्वे के लिए सांसद के यहां पहुंची.

IT Raid in Lohardaga: राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर पर आईटी ने रेड पड़ी है. आयकर विभाग की टीम ने धीरज साहू के लोहरदगा और रांची स्थित आवास पर छापा मारा है. आईटी की टीम पहले लोहरदगा पहुंची थी. उसके बाद रांची स्थित आवास पर भी छापामारी की. जानकारी के मुताबिक, लोहरदगा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम सर्वे कर रही है. यह सर्वे झारखंड की रांची, लोहरदगा और ओडिशा में स्थित तकरीबन पांच ठिकानों पर चल रही है. राजधानी रांची के रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन में भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है, जहां लगातार छानबीन चल रही है.

सुशीला निकेतन के कर्मियों को अंदर जाने नहीं दिया

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार टीम कागजातों को खंगाल रही है. रांची के रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन के बाहर मौजूद धीरज साहू के यहां काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि वह जब सुबह पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने से रोका गया कहा गया कि कल आए. वहीं दरवाजे पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं. किसी को भी आने-जाने से रोका जा रहा है.

Undefined
It raid: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के लोहरदगा और रांची स्थित आवास पर आईटी का छापा 2
Also Read: झारखंड : कोयला कारोबारी अभय सिंह के घर पर छापा, देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें