इटली की लड़की को भाया काशी का लड़का, जॉर्जिया में किया शादी, जौनपुर में महादेव का आशीर्वाद लेने पहुंचा जोड़ा

इटली की युवती का वाराणसी के युवक से कतर में परिचय हुआ. यह दोस्ती फिर प्यार में बदल गया. उन्होंने जॉर्जिया में शादी कर ली. अब युवक अपनी पत्नी को भारत लेकर पहुंचा. यहां जौनपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर में दोनों ने भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

By Sandeep kumar | August 23, 2023 1:32 PM
an image

Varanasi: यूपी के जौनपुर स्थित प्रसिद्ध त्रिलोचन महादेव मंदिर में एक जोड़ा भगवान शिव को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए. जोड़े को देखते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कारण ही कुछ ऐसा था. दरअसल, वाराणसी के एक युवक की आंखें इटली की युवती से ऐसे चार हुईं कि दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली.

शादी तो उन्होंने जॉर्जिया में की थी. लेकिन युवक वाराणसी का रहने वाला है. इसलिए शादी के बाद युवक अपनी पत्नी को भारत लेकर पहुंचा. यहां जौनपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर में दोनों ने भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान दोनों ने फोटो भी खिंचवाए जो कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. अब यह जोड़ा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोगों को तो यही लग रहा था कि इस जोड़े ने त्रिलोचन महादेव मंदिर में ही शादी की है.

लेकिन मंदिर के प्रधान पुजारी सोनू गिरी ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए यहां कोई शादी नहीं होती है. मन्दिर में हवन पूजन करने प्रतिदिन हजारों दर्शनार्थी आते हैं. यहां जो शादियां होती हैं उनका पंजीकरण होता है. जहां तक अखिलेश विश्वकर्मा और इटली की तानिया की त्रिलोचन महादेव मंदिर में शादी की बात है तो उन दोनों ने पहले ही विदेश में शादी कर ली थी. यहा दोनों दर्शन-पूजन करने आये थे.

दरअसल वाराणसी जिले के कारखियांव गांव निवासी अखिलेश विश्वकर्मा 2016 में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद कतर चला गया था. अखिलेश वहां पर कतर एयरवेज में केबिन क्रू की नौकरी करने लगा. अखिलेश ने बताया कि 2022 में कतर में सूक वाकिफ़ के एक होटल में दोस्त के बर्थडे पार्टी में इटली की तानिया से मुलाकात हुई. इसके बाद हम क्लोज फ्रैंड हो गए. हमारी मुलाकातें बढ़ी और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया.

अखिलेश ने आगे बताया कि इसके बाद हम दोनों ने एक तीसरे देश में जाकर शादी करने का निर्णय लिया. इसके बाद इसी साल 1 मार्च 2023 को अपने मित्रों की मौजूदगी में यूरोप जाकर जॉर्जिया देश की राजधानी त्बिलिसी में वहां के कानून के मुताबिक कोर्ट मैरिज कर ली.

शादी के जोड़े में किया हवन-पूजन

एक दूसरे का होने के बाद अखिलेश कुछ दिन पहले अपनी विदेशी पत्नी के साथ घर आया. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अखिलेश विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी तानिया के साथ घर से कुछ ही दूरी पर स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर परिसर में स्थित धर्मशाला में पूजन हवन किया.

मंदिर परिसर में शादी के जोड़े में पूजन हवन की फोटो वायरल होने के बाद विदेशी युवती से वाराणसी के युवक की त्रिलोचन महादेव मंदिर में शादी की चर्चा मीडिया में होने लगी. त्रिलोचन महादेव मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अखिलेश और तानिया की शादी का दावा किया या जाने लगा. लेकिन पंडित ने बताया कि यह जोड़ा तो यहां बस पूजा करने के लिए आया था.

इटली की बहू पाकर अखिलेश का परिवार खुश

फिलहाल इटैलियन बहू को पाकर युवक के परिजन और गॉव के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. अखिलेश ने बताया कि पत्नी तानिया कतर के एक स्कूल में इंग्लिश टीचर है. उसकी इच्छा मेरी जन्मस्थली काशी देखने की थी. फिर उसका एन्ट्री वीजा बनवाया गया और फिर हम लोग अपने देश और अपने गांव आ गए. गांव और यहां के लोगों का रहन-सहन इटली की तानिया को बहुत अच्छा लग रहा है.

वहीं तानिया चाहती है कि उसे जल्द ही भारत की नागरिकता मिल जाए. अखिलेश बताते हैं कि करीब दो साल बाद तानिया का ओसीआई कार्ड बनेगा. वोट देने का अधिकार छोड़कर एक भारतीय होने का सारा अधिकार उसको मिल जाएगा. दोनों एक सप्ताह बाद वापस विदेश लौट जाएंगे. वहीं तानिया ने बताया कि उसको इंडिया का भोजन बहुत अच्छा लग रहा है. इसका स्वाद लाजवाब है. मुझे पति अखिलेश के हाथ की बनी चिकन कढ़ी, राईस और पराठा खूब पसंद है. वेज में पनीर की सब्जी बेहद भा रही है. यहां की परंपरा अद्भुत है.

अमेरिका में रहता है तानिया का परिवार

अखिलेश ने बताया की तानिया का जन्म इटली में हुआ. उसकी पढ़ाई फिलीपीन्स में हुई. तानिया के माता-पिता और उसका परिवार अमेरिका में रहता है. इस बारे में पूछे जाने पर त्रिलोचन महादेव मंदिर के प्रधान पुजारी सोनू गिरी ने बताया कि अखिलेश विश्वकर्मा और तानिया 19 अगस्त को मन्दिर परिसर में आये थे. लेकिन उन्होंने शादी के बाबत किसी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.

Exit mobile version