छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया है. नक्सलियों ने गरियाबंद में आईईडी में विस्फोट कर दिया, जिसकी वजह से आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिससे मतदान दल की सुरक्षा में लगे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रधान आरक्षक की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना जिले के मैनपुर थाने के बड़ेगोबरा गांव के जंगल में हुई. शहीद जवान का नाम जोगिंदर सिंह हैं. वह आईटीबीपी के प्रधान आरक्षक थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में तैनात किया गया था. पुलिस ने बताया कि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेगोबरा मतदान केंद्र में दोपहर बाद तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद जब मतदान दल को मैनपुर थाना लाया जा रहा था, उसी दौरान मैनपुर से सात किलोमीटर पहले नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में सिंह की मृत्यु हो गई.
मतदान दल के सभी सदस्य सुरक्षित
उन्होंने बताया कि घटना के बाद मतदान दल को बाहर निकाला गया. मतदान दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. वे मैनपुर थाना पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़ेगोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान हुआ. अन्य मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. राज्य की कुल 90 में से 20 सीटों के लिए इस महीने की सात तारीख को मतदान हुआ था. सभी 90 सीटों पर तीन दिसंबर को मतगणना होगी.