6000 रुपये में खरीदें 12GB रैम वाला यह धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उछल पड़ेंगे आप
Itel A70 Smartphone Sale: अगर आप इस समय 7,000 रुपये से कम कीमत पर अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए ही है. आज हम आपको Itel A70 स्मार्टफोन और उसपर दिए जा रहे ऑफर्स की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.
Itel A70 Smartphone: जानी-मानी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Itel ने अपने एंट्री सेगमेंट A70 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. आईटेल का यह स्मार्टफोन उन बायर्स को टारगेट करता है जो ज्यादा पैसे खर्च किये बिना अपने लिए एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इस समय ऐसे ही एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो हम आपसे इस स्मार्टफोन को चेकआउट करने की सलाह जरूर देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T603 चिपसेट का इस्तेमाल किया है औरसाथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट भी दिया है. फोटोग्राफी लवर्स के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है. यह स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है और Android 13 गो एडिशन पर बेस्ड है. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी बाकि सभी बातों को डीटेल से जान लेते हैं.
Itel A70 Features and Specifications
अगर आप आईटेल के इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके फीचर्स और स्पेक्स के बारे में जरूर जान लें. स्पेक शीट पर नजर डालें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक बड़ा 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया है. यह एक काफी पावरफुल डिस्प्ले है और 120hz फास्ट रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह डिस्प्ले 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जिस वजह से आउटडोर कंडीशंस में भी इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है. इस डिस्प्ले के साथ आपको डायनामिक बार फीचर भी दिया गया है जो काफी हद तक ऐपल के iPhone 15 के डायनामिक आइलैंड जैसा ही काम करता है. इस बार में आप नोटिफिकेशन्स देख सकेंगे. परफॉरमेंस के लिहाज से देखा जाए तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर Unisoc T603 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. कीमत के हिसाब से ये एक अच्छा चिपसेट है. वहीं, Itel A70 स्मार्टफोन के स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो इसमें आपको 4GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. आप अगर चाहें तो इसके रैम को वर्चुअल रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी की मदद से 12GB तक बढ़ा सकते हैं. वहीं, microSD कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.
Also Read: Redmi Note 13 Series: 20GB रैम और 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ रेडमी की नयी सीरीज लॉन्च, जानें खास बातें
Itel A70 Camera and Battery
अगर आप फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक AI पावर्ड सेकेंडरी कैमरा दिया है. सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शूटर दिया है. वहीं, नजर डालें बैटरी सेटअप पर तो इस स्मार्टफोन मे आपको 5000 mAh की बैटरी दी गयी है. इस स्मार्टफोन में आपको एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Itel A70 प्राइस
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें, कंपनी ने इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत भारत में 6,299 रुपये रखी है. वहीं, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत भारत में 6,799 रुपये और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 7,299 रुपये चुकाने पड़ेंगे. बता दें यह स्मार्टफोन 5 जनवरी से अमेज़न वेबसाइट और देशभर के ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए अवेलेबल करा दिया जाएगा. बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल कर आप इस स्मार्टफोन को 5,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकेंगे.