14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटखोरी महोत्सव में ‘हाय रे हमर हीरा झारखंड’ पर झूमे दर्शक, शब्बीर कुमार ने श्रोताओं का दिल जीता

कोलकाता से आयी मोनालिसा ने भी कई फिल्मी गीत प्रस्तुत किया. स्थानीय कलाकारों व स्कूली छात्राओं ने भी ग्रुप डांस कर दर्शकों से वाहवाही लूटी. कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न सम्मानित किया गया. मंत्री, सांसद, डीसी, एसपी, डीडीसी, जिप उपाध्यक्ष ने सभी को सम्मानित किया.

झारखंड के चतरा जिला में आयोजित राजकीय इटखोरी महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड और झॉलीवुड के कलाकारों ने दर्शकों का मनोरंजन किया. बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर शब्बीर कुमार, नागपुरी सिंगर किस्सू राहुल, सुशील महतो, लख्खीराम नायक, राहुल मुखर्जी ने गीत प्रस्तुत किये. नृत्य की भी प्रस्तुति की गयी. रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर झारखंड की परंपरागत संस्कृति की झलक दिखी. शब्बीर कुमार को सुनने के लिए लोग लालायित थे.

शब्बीर कुमार ने सुनाये ये गीत

शब्बीर कुमार ने दर्दे दिल दर्दे जिगर दिल में जगाया आपने…, मैं शायर तो नहीं मगर ऐ हसीं.., आपकी मदहोश नजरें ये गजल है आपकी…, मां मेरी मां से मिला दे मुझे…, तुमसे मिल कर ना जाने क्यूं और भी कुछ याद आता है…, गोरी है कलाइयां तू लादे मुझे हरी-हरी चूड़ियां…, जीत जायेंगे हम तू अगर संग है, जिंदगी हर कदम एक नयी जंग है…, तेरी मेहरबानियां तेरी कदरदानियां… आदि गीत प्रस्तुत किये. शब्बीर कुमार के गीत सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजायीं.

हाय रे हमर हीरा झारखंड, हाय रे हमर सोना झारखंड

पवन रॉय ने हाय रे हमर हीरा झारखंड, हाय रे हमर सोना झारखंड, सबसे सुखी संपन्न. नदी, नाला, कांसी, हाय रे हमर झारखंड…, ज्योति ने ओम जयंती मंगला काली मां की स्तुति की. इसके पश्चात कौन फुलवा फुलाइला, लाल, पियर, मां, है मैया, कौन फुलवा चढ़े ला चरने में मैया, लाल लाले चुनरी सोभे, लाले सिंदुरा चढ़े ये मैया, के फूल चरण में चढ़ें ए मैया… आदि प्रस्तुत किया.

Also Read: झारखंड : राजकीय इटखोरी महोत्सव की भव्य शुरुआत, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता बोले-विकसित होंगे सभी धार्मिक स्थल
प्रवीण दुबे ने जमाया होली का रंग

प्रवीण दुबे ने होली खेले रघु बीरा अवध में होली खेले रघुबीरा… कनक पिचकारी… सीखा सिंह राजपूत ने हमको मिली है ये घड़ियां नसीब से, जी भर के देख लीजिए… आपके नसीब में ये रात, शायद मुलाकात न हो… आंखों से ये प्यार की बरसात हो या न हो, शायद मुलाकात… आदि गीत प्रस्तुत किये. वहीं राहुल किस्सू ग्रुप के कलाकारों ने नागपुरी समेत क्लासिकल गाने पर डांस किया.

कोलकाता की मोनालिसा ने समां बांधा

इनके अलावा कोलकाता से आयी मोनालिसा ने भी कई फिल्मी गीत प्रस्तुत किया. स्थानीय कलाकारों व स्कूली छात्राओं ने भी ग्रुप डांस कर दर्शकों से वाहवाही लूटी. कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न सम्मानित किया गया. मंत्री, सांसद, डीसी, एसपी, डीडीसी, जिप उपाध्यक्ष ने सभी को सम्मानित किया.

Also Read: Jharkhand News : राजकीय इटखोरी महोत्सव संपन्न, चतरा के सांसद बोले-निखर रही हैं गांव की छिपी प्रतिभाएं
शब्बीर के साथ सुर मिलाने लगे उपायुक्त अबू इमरान

संगीत के शौकीन डीसी अबू इमरान भी शब्बीर कुमार के गीतों में सुर से सुर मिलाते दिखे. अपने स्थान पर बैठ कर ही गुनगुनाते रहे.

दर्शकों से खचाखच भरा था मैदान

राजकीय इटखोरी महोत्सव के दूसरे दिन दर्शकों की काफी भीड़ रही. पूरा मैदान खचाखच भरा था. ब्लॉक मोड़ से लेकर कार्यक्रम स्थल तक लोगों की कतार लगी थी. एसपी राकेश रंजन स्वयं घूम घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे थे.

मंत्री व सांसद उपस्थित

राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता, सांसद सुनील सिंह, एसपी राकेश रंजन, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, एसडीओ मुमताज अंसारी कार्यक्रम के समापन तक डटे रहे तथा भीड़ को नियंत्रित करने में लगे थे. एसपी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे.

आश्रम विद्यालय की बच्चियों ने किया शानदार प्रदर्शन

राजकीय इटखोरी महोत्सव में सिमरिया स्थित आश्रम आवासीय विद्यालय जबड़ा की बच्चियों ने महोत्सव के दूसरे दिन बेहतर प्रदर्शन किया. बच्चियों ने महोत्सव में गीत स्वयं अब जगकर हमको, जगाना देश है अपना… की शानदार प्रस्तुति दी. बच्चियों को राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता, सांसद सुनील कुमार सिंह, उपायुक्त अबु इमरान व जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

रक्तदान शिविर का आयोजन

राजकीय इटखोरी महोत्सव स्थल के समीप रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने रक्तदान किया. एसडीओ मुमताज अंसारी ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की.

जैन समाज ने की भोजन की व्यवस्था

तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव में दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी थी. रोजाना सैकड़ों लोगों ने भोजन किया. जैन समाज के इस कार्य की सभी ने तारीफ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें