भाजपा के खिलाफ साजिश रच रही तृणमूल कांग्रेस, ममता बनर्जी को लोकतंत्र में भरोसा नहीं, बोले कैलाश विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.
कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. कहा कि भाजपा कार्यालय के बाहर कल बम मिले थे. यह साजिश है. श्री विजयवर्गीय ने कहा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. वह विपक्ष को बर्बाद कर देना चाहती हैं.
भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भी ममता बनर्जी की आलोचना की. ममता बनर्जी की कैबिनेट में परिवहन मंत्री समेत कई अहम जिम्मेदारी निभाने वाले शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी पर तिरपाल चोरी का आरोप लगा है. कहा गया है कि ये तिरपाल अम्फान चक्रवात के पीड़ितों के लिए रखे गये थे, जिसे जबरन निकाल लिया गया.
#WestBengal | It's a conspiracy against BJP. Bombs were recovered outside BJP office yesterday. Mamata Banerjee has no trust in democracy & wants to destroy Opposition: BJP's Kailash Vijayvargiya on FIR against Suvendu Adhikari & his brother for allegedly stealing relief material pic.twitter.com/BTXJyw69uQ
— ANI (@ANI) June 6, 2021
कांथी नगरपालिका प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रत्नदीप मन्ना ने इस संबंध में एक केस दर्ज करायी है. सौमेंदु अधिकारी पूर्वी मेदिनीपुर जिला के कांथी नगरपालिका प्रशासनिक बोर्ड के प्रमुख थे. रत्नदीप मन्ना ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि शुभेंदु और उनके भाई सौमेंदु ने केंद्रीय बल के जवानों की मदद से नगरपालिका के गोदाम से जबरन तिरपाल निकाल लिये. इन तिरपालों और अन्य राहत सामग्रियों की कीमत लाखों में है.
बंगाल चुनाव और उससे पहले भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस पर अम्फान पीड़ितों के लिए केंद्र से भेजी गयी राहत सामग्री की चोरी करने का आरोप लगाया था. अब तृणमूल के सत्ता में आने के बाद उन्हीं के खिलाफ इस मामले मे मुकदमा दर्ज हो गया है. शिकायतकर्ता ने गोदाम से राहत सामग्री की चोरी में केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों की मदद लेने का आरोप भी अधिकारी बंधुओं पर लगाया है. अधिकारी परिवार से किसी ने इस मुद्दे पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
कांथी नगरपालिका प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रत्नदीप मन्ना ने 1 जून को अधिकारी बंधुओं के खिलाफ कांथी के एक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. उसी दिन शुभेंदु अधिकारी के एक करीबी को कोलकाता की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. राखाल बेड़ा नामक इस शख्स पर आरोप है कि एक व्यक्ति को सिंचाई एवं जलमार्ग मंत्रालय में नौकरी दिलाने के ना पर वर्ष 2019 में 2 लाख रुपये लिये थे. पैसे देने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली.
Also Read: नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई पर FIR दर्ज, TMC का राहत सामग्री चुराने का आरोप
Posted By: Mithilesh Jha