कर्रा (सगीर अहमद): झारखंड के इस गांव ने कुदरत के कहर और कुदरत का करिश्मा दोनों एक साथ देखा. वर्षा से साथ हुए वज्रपात में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. लेकिन, ढाई साल के बच्चे का बाल भी बांका न हो सका, क्योंकि वह अपनी मां की गोद में था. वज्रपात की इस घटना में अर्पण की मां के साथ-साथ उसके पिता, बड़े भाई और दादा-दादी की मौत हो गयी.
झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला में कुदरत के कहर ने एक परिवार के पांच लोगों को एक साथ चंद मिनट में समाप्त कर दिया. सभी की मौत हो गयी. मृतकों में 5 साल के बच्चे से लेकर 55 साल के बुजुर्ग तक की मौत हो गयी. घटना कर्रा थाना क्षेत्र का है.
मृतकों के नाम मंगा मुंडा (55 वर्ष), पत्नी जीवंती मुंडाइन (48 वर्ष), बेटा पुना मुंडा (32 वर्ष), पुत्रवधु जैमा मुंडाईन (27 वर्ष) और पोता आयुष मुंडा (5 वर्ष) हैं. घटना शनिवार को दिन में करीब दो बजे के आसपास हुई. पूरा परिवार गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर जोरको मुंडा टांड़ में धान के बिचड़ा के लिए धान छींटने गया था.
Also Read: झारखंड के खूंटी में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, घायल महिला को गोबर के ढेर में डाला
इसी दौरान बारिश शुरू हो गयी. पूरा परिवार बारिश से बचने के लिए खेत के ही पास एक पेड़ के नीचे चला गया. इसी क्रम में वज्रपात हुआ और परिवार के सभी सदस्यों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी.
इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे कि एक ढाई साल का बच्चा इस प्राकृतिक आपदा में भी जीवित बच गया. ढाई साल का अर्पण मुंडा अपनी मां जैना मुंडा की गोद में था और उसे कुछ नहीं हुआ. लगभग चार बजे कुछ चरवाहा वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने पांच लोगों के शव देखे, तो उनके रोंगटे खड़े हो गये. चरवाहों ने तत्काल इसकी जानकारी कर्रा थाना को और ग्रामीणों को दी गयी.
जानकारी मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कुमार द्विवेष द्विवेदी, सीओ बैजनाथ कामती, थाना प्रभारी मुन्ना कुमारी सिंह मौके पर पहुंचे. काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये. एक ही परिवार के पांच लोगों के शव देखकर सभी स्तब्ध थे.
पूरे गांव में मातम छा गया. घटना के वक्त मंगा मुंडा की बेटी करुणा कुमारी घर पर ही थी. जैसे ही उसे घटना की जानकारी मिली, वह बेहोश हो गयी. ग्रामीण उसे होश में लाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उसे होश नहीं आ रहा था. परिवार में अब करुणा और ढाई साल के अर्पण के अलावा कोई नहीं बचा.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगा मुंडा के रिश्तेदार लरता डहुटोला पहुंचने लगे. उनकी पुत्रवधु जैमा मुंडाइन के मायके से भी रिश्तेदार लरता डहुटोला आ गये थे. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रविवार को सदर अस्पताल भेजा जायेगा.
Posted By: Mithilesh Jha