12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 10th, 12th Result 2022:10वीं में प्रतिभा व 12वीं साइंस में सबा अहमद कोडरमा टॉपर, ये बनने की है तमन्ना

JAC 10th Result 2022: झारखंड में मंगलवार को मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जारी हुआ. दोनों वर्ग के परीक्षा परिणाम में राज्य स्तर पर जिले को पहला स्थान मिला है. दसवीं में जिला टॉपर बनने का गौरव सीएम हाई स्कूल डोमचांच की छात्रा प्रतिभा वर्मा को हासिल हुआ है.

विकास, कोडरमा

JAC 10th, 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया़ जारी परिणाम में कोडरमा जिला ने ओवरऑल शानदार प्रदर्शन किया है़ दोनों वर्ग के परीक्षा परिणाम में राज्य स्तर पर जिले को पहला स्थान मिला है़ दसवीं में जिला टॉपर बनने का गौरव सीएम हाई स्कूल डोमचांच की छात्रा प्रतिभा वर्मा (पिता नारायण प्रसाद वर्मा) को हासिल हुआ है़ प्रतिभा को 485 अंक मिले हैं, जबकि 12वीं विज्ञान के परीक्षा परिणाम में आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया के छात्र सबा अहमद (पिता मो जिलानी अंसारी) ने जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. सबा को 474 अंक मिले हैं.

टॉप टेन में 21 विद्यार्थियों ने बनाई जगह

दसवीं जिला टॉप टेन में 21 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है़ इसमें 12 छात्राएं शामिल हैं, वहीं बारहवीं विज्ञान जिला टॉप टेन में 18 विद्यार्थी हैं, इमसें चार छात्राए हैं. दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिले में दूसरा स्थान उच्च विद्यालय कोडरमा के अंश कुमार पिता सुखदेव यादव माता सरिता देवी ने हासिल किया है़ अंश को 483 अंक मिले हैं, तीसरे स्थान पर रही सीडी बालिका उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया की छात्रा कतरुन नदा (पिता मो नौशाद, माता समीमा बानो) निवासी भादेडीह ने जगह बनाई है़ कतरुन को 482 अंक मिले हैं. 12वीं विज्ञान में जिले में दूसरे स्थान पर रहे नीतिश कुमार (पिता प्रकाश यादव, माता प्रमीला देवी) को 470 अंक मिले हैं. नीतिश आरएलएसवाई कॉलेज का छात्र है़ इसी कॉलेज के संटू कुमार शर्मा (पिता राजेंद्र शर्मा, माता मालती देवी) ने जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है़ संटू को 468 अंक मिले हैं.

Also Read: JAC 10th Result 2022: दिहाड़ी मजदूर का बेटा अंकित मैट्रिक में बोकारो का बना थर्ड टॉपर, IAS बनना है सपना

डॉक्टर बनना चाहती है प्रतिभा

मरकच्चो प्रखंड के नावाडीह निवासी नारायण प्रसाद वर्मा की पुत्री प्रतिभा वर्मा ने मैट्रिक की परिक्षा मे 485 अंक लाकर पूरे जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया है़ साथ ही प्रतिभा ने राज्य के टॉप दस की सूची में भी अपना स्थान बनाया है. प्रतिभा नावाडीह स्थित भारती उच्च विद्यालय नावाडीह की छात्रा रही है. उसने मैट्रिक की परिक्षा सीएम उच्च विद्यालय डोमचांच से दी थी़ अपनी इस सफलता पर प्रतिभा बहुत खुश है. प्रतिभा ने बताया कि उसे अपने अच्छे रिजल्ट की पूरी आशा थी, लेकिर पूरे प्रदेश मे छठा स्थान व जिले मे प्रथम स्थान आने पर उसे बहुत ख़ुशी हो रही है़ प्रतिभा की सफलता पर जिप सदस्य गुड़िया यादव, मुखिया बैजंती देवी, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार यादव, प्राचार्य महावीर बर्मा, कार्तिक साव, सुरेन्द्र बर्मा, मुंशी महतो, सुरेश साव, धानेश्वर यादव, टूपाली साव आदि ने बधाई दी है़

Also Read: JAC 10th Result 2022: चाय वाले और दूध बेचने वाले की बेटियां तानिया और निशु बनीं झारखंड की मैट्रिक टॉपर

यूपीएससी में सफल होने की है सबा की तमन्ना

बारहवीं विज्ञान में जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल करने वाले आरएलएसवाई कॉलेज के छात्र सबा अहमद ने प्रभात खबर डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि वह आगे चलकर यूपीएससी में सफल होकर अफसर बनना चाहता है़ वह जयनगर प्रखंड के सरमाटांड के डुमरी गांव का रहने वाला है़ उसके पिता मो जिलानी अंसारी बांझेडीह स्थित पावर प्लांट में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया है़

Also Read: JAC 10th Result 2022: झोला लेकर घर-घर कुर्सी बनाने वाले के पुत्र अभिजीत शर्मा बने झारखंड के मैट्रिक टॉपर

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें