हजारीबाग, आरिफ : हजारीबाग जिले के सदर एवं बरही दोनों अनुमंडल में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर तैयारी पूरी की गई है. डीईओ उपेंद्र नारायण ने शुक्रवार को बताया कि मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 मार्च से शुरू है. जैक की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है. हजारीबाग जिले में मैट्रिक में 79 एवं इंटरमीडिएट में 60 मिलाकर कुल 139 परीक्षा केंद्र बने है. सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की सुविधा को लेकर पीने के शुद्ध पानी एवं शौचालय की व्यवस्था के अलावा परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सीसीटीवी कैमरा को बेहतर किया गया है. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या मे शिक्षकों को वीक्षक बनाया गया है. जिन्हें कदाचारमुक्त परीक्षा के सफल संचालन की जिम्मेदारी मिली है.
52,395 विद्यार्थी पंजीकृत
मैट्रिक में 27,720 और इंटरमीडिएट में 24,675 कुल 52,395 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. इसमें इंटरमीडिएट आर्ट्स में 16851, साइंस में 6363 एवं कॉमर्स में 1461 विद्यार्थी शामिल हैं. इन विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड सहित आवश्यक कागजात उपलब्ध कराया गया है.
ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव दोनों तरह के पूछे जाएंगे सवाल
मैट्रिक के विद्यार्थी ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव दोनों प्रश्न के उत्तर लिखेंगे. ऑब्जेक्टिव के लिए डीईओ कार्यालय की ओर से सभी 79 परीक्षा केंद्रों पर ओएमआर शीट उपलब्ध कराया गया है. वहीं, सभी 139 परीक्षा केंद्रों पर रोल शीट एवं उपस्थिति प्रपत्र भेजा गया है.
Also Read: JAC 10th-12th Exam: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की इस परीक्षा की तारीख बदली, जानें नया टाइम टेबल
परीक्षार्थियों की सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्रों का निर्माण
मैट्रिक में सदर अनुमंडल स्तर पर 52 एवं बरही अनुमंडल में 27 परीक्षा केंद्र बने. वहीं इंटरमीडिएट में सदर अनुमंडल में 45 एवं बरही अनुमंडल में 15 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षार्थी एवं अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखकर परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया गया है.
डीसी केंद्राधीक्षकों के साथ 11 मार्च को करेंगे बैठक
हजारीबाग में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीसी नैंसी सहाय शनिवार 11 मार्च को सभी 139 केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. वहीं, परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष बनेगा.