तोरपा (खूंटी): सन्त अन्ना बालिका उच्च विद्यालय तोरपा की छात्रा अलका कुमारी 93.8 प्रतिशत नंबर लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त की है. उसे कुल 469 अंक प्राप्त हुए हैं. अलका ने हिंदी में 96, अंग्रेजी में 95, गणित में 97, साइंस में 93 सोशल साइंस में 88 तथा संस्कृत में 84 अंक प्राप्त किये हैं. वह तोरपा कर्रा रोड निवासी बिनोद नाग तथा सरस्वती देवी की पुत्री है. उसके पिता की यह पर दुकान है.
बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहती है अलका
अलका बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहती है. कहती है कि बैंकिंग क्षेत्र में जाकर लोगों की सेवा करेगी. आगे की पढ़ाई साइंस विषय मे करना चाहती है. वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा शिक्षकों को देती है. अलका ने बताया कि खाली समय मे वह कक्षा में अन्य छात्राओं को पढ़ाया करती थी. उनके शिक्षकों ने बताया कि वह शुरू से मेधावी थी.
Also Read: रांची में 16925 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए
आईएएस बनना चाहती है जिले छठा स्थान पाने वाली लकी
संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय तोरपा की छात्रा लकी कुमारी 91.8 प्रतिशत नंबर लाकर जिले में छठा स्थान प्राप्त की है. उसे कुल 459 अंक मिले हैं. प्रखंड के बसकी गांव निवासी दिनेश सिंह तथा सुशीला देवी की पुत्री लकी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षकों को देती है. वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है. लकी के पिता एक साल से कैंसर से पीड़ित है मां गृहणी है बावजूद इसके लकी ने जी तोड़ मेहनत कर सफलता पायी.
डॉक्टर बनना चाहती है प्रिया ठाकुर
मैट्रिक की परीक्षा में जिले में टॉप टेन में जगह बनाने वाली प्रिया ठाकुर डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना चाहती है. आगे विज्ञान विषय से पढ़ाई कर मेडिकल की तैयारी करेगी. उसे 91.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. उसने जिला में आठवां स्थान प्राप्त किया है. प्रिया के पिता विनोद ठाकुर सलून चलाते हैं तथा माता संगीता ठाकुर गृहणी हैं.
डोड़मा के नवीन रोहित भेंगरा जिले में सातवां प्राप्त किया
निर्मला हाई स्कूल डोड़मा के छात्र नवीन रोहित भेंगरा ने जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया है. उसे 91.6 प्रतिशत अंक मिले हैं.
Posted By: Pawan Singh