JAC 12th Arts Commerce Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया. जारी परिणाम में कोडरमा जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. कॉमर्स से लेकर आर्ट्स फैकल्टी तक में लड़कियों का दबदबा रहा. आर्ट्स फैकल्टी में जिला टॉप टेन में जगह बनाने वाले 14 विद्यार्थियों में सभी लड़कियां हैं.
कॉमर्स में थर्ड स्टेट टॉपर प्रगति सुसांग
जारी परिणाम के अनुसार, कॉमर्स फैकल्टी में चाराडीह निवासी RLSY कॉलेज, झुमरीतिलैया की छात्रा प्रगति सुसांग पिता स्वर्गीय सुजीत यादव और माता संगीता देवी की बेटी ने जिला टॉप किया है. 475 अंक लाकर आंगनबाड़ी सेविका की पुत्री प्रगति ने जिले का मान बढ़ाते हुए राज्य भर में तीसरा स्थान बनाया है. वहीं, RLSY कॉलेज की ही छात्रा अंशिका बरबिगहिया पिता संजय कुमार माता श्वेता देवी निवासी अड्डी बंगला ने कॉमर्स फैकल्टी में 471 अंक लाकर जिले में दूसरा व राज्य में सातवां स्थान हासिल किया है. तीसरे स्थान पर रही CH प्लस टू हाई स्कूल, झुमरीतिलैया की रोशनी कुमारी पिता दीपक कुमार सिंह माता अनिता देवी को 461 अंक मिले हैं.
जिला टॉपर में एक साथ दो लड़कियों ने बनायी जगह
आर्ट्स फैकल्टी की बात करें, तो जिला टॉपर में एक साथ दो लड़कियों ने जगह बनायी है. सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय मरकच्च्चो की छात्रा दीपमाला कुमारी पिता अजीत रविदास माता अनिता देवी और उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मसमोहना डोमचांच की संतोषी कुमारी पिता कामदेव सिंह माता अनिता देवी को एक समान 449 अंक हासिल हुए हैं. आर्ट्स फैकल्टी में जिले में दूसरे स्थान पर रही उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा की तनु प्रिया पिता रविंद्र यादव माता ममता कुमारी को 448 अंक, तीसरे स्थान पर रही सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय मरकच्च्चो की आशा कुमारी पिता शिवशंकर राम माता अनिता देवी को 447 अंक मिले हैं.
Also Read: JAC 12th Arts Result 2022: निजी वाहन चालक की पुत्री मानसी साहा बनी स्टेट टॉपर, बनना चाहती है BDO
सीए बनना चाहती है प्रगति
12वीं वाणिज्य संकाय में राज्य भर में तीसरा व जिले में पहला स्थान प्राप्त करने वाली RLSY कॉलेज की छात्रा प्रगति सुसांग ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि वह आगे चल कर सीए बनना चाहती है. प्रगति ने कहा कि 12वीं वाणिज्य के बाद आगे बहुत से रास्ते खुल जाते है. मुझे सीए बनना है. प्रगति ने अपनी इस सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम के साथ ही माता व अपने शिक्षकों में रंजीत सर को दी है. प्रगति ने बताया कि बच्चपन में ही उनके पिता सुजीत यादव का निधन हो गया था. इसके बाद माता संगीता देवी ने उसे संभाला और पढ़ाया. प्रगति बताती है की उनकी माता पेशे से आंगनबाड़ी सेविका है. वह तीन भाई बहनों में सबसे छोटी है. बड़ा भाई एमबीए की पढ़ाई कर रहा है व उसके बाद वाला भी बीटेक की पढ़ाई कर रहा है. प्रगति मूल रूप से चाराडीह पंचायत के पूतो गांव की रहने वाली है.
अंशिका को है सीए बनने की तमन्ना
जिले में कॉमर्स फैकल्टी में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली अंशिका बरबिगहिया पिता संजय कुमार माता श्वेता देवी अड्डी बंगला की राहने वाली है. पिता पेशे से व्यवसायी एवं माता गृहिणी है. अंशिका ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफलता पाया जा सकता है. 12वीं के बाद वह सीए की तैयारी में लग चुकी है. अंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों के साथ ही अपने शिक्षक प्रतीक कुमार को दिया है.
IPS अधिकारी बनना चाहती है दीपमाला
मरकच्चो मध्य पंचायत के रविदास मोहल्ला निवासी अजीत रविदास की पुत्री दीपमाला कुमारी ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 449 अंक लाकर पूरे जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. दीपमाला सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय की छात्रा है. अपनी इस सफलता पर प्रतिभा बहुत खुश है. उसने बताया कि जिले में प्रथम स्थान आने पर उसे बहुत खुशी हो रही है. आगे चलकर वह IPS बनकर देश की सेवा करना चाहती है. दीपमाला के माता-पिता भी अपनी पुत्री की सफलता पर काफी प्रफुल्लित है. दीपमाला ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा अपने गुरुजनों को दिया है.
IAS अधिकारी बनना चाहती है संतोषी
डोमचांच प्रखंड के यूपीजी 2 हाई स्कूल मसमोहना की छात्रा संतोषी कुमारी ने 449 अंक लाकर मसमोहना सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है. संतोषी ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि वह आगे चलकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है. इसके तहत IAS बनना चाहती है. संतोषी के अनुसार, वह हमेशा सरकारी स्कूल में पढ़ी है. पिता कामदेव सिंह लुधियाना में ट्रांसपोंर्टिग का काम करते हैं. आगे की पढ़ाई के लिए बाहर जाना चाहती हूं. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता माता अनिता देवी, पिता कामदेव सिंह व गुरुजनों को दिया है. इस शानदार सफलता पर परिजन काफी खुश हैं.
12वीं कॉमर्स फैकल्टी जिला टॉप 10 सूची
क्रम संख्या : नाम : स्कूल/काॅलेज : अंक
1 : प्रगति सुसांग : RLSY कॉलेज, झुमरीतिलैया : 475
2 : अंशिका बरबिगहिया, RLSY कॉलेज, झुमरीतिलैया : 471
3 : रोशनी कुमारी : सीएच प्लस टू हाई स्कूल, झुमरीतिलैया : 461
4 : संजना कुमारी : जेजे कॉलेज, झुमरीतिलैया : 459
4 : स्मिता कुमारी : इंटर कॉलेज, डोमचांच : 459
5 : साक्षी कुमारी : इंटर कॉलेज, डोमचांच : 458
5 : आल्या तब्बसुम : इंटर कॉलेज, डोमचांच : 458
5 : जीतलाल : रामोममो प्लस टू उच्च विद्यालय, चंदवारा : 458
6 : सुजल सिंह : जेजे कॉलेज, झुमरीतिलैया : 453
7 : राहुल कुमार सिन्हा : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 452
7 : आरची पहाड़ी : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 452
8 : प्रिंसी कुमारी : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 449
9 : ज्योति कुमारी : इंटर कॉलेज, डोमचांच : 445
9 : आकंक्षा सिंह : कॉमर्स इंटर कॉलेज, झुमरीतिलैया : 445
9 : अंशिका कुमारी : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 445
10. : राशि कुमारी कश्यप : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 444
10 : ईशा कुमारी : RLSY कॉलेज, झुमरीतिलैया : 444
10 : अपेक्षा कुमारी : SS प्लस टू हाई स्कूल, परसाबाद, जयनगर : 444
12वीं आर्ट्स फैकल्टी जिला टॉप 10 सूची
क्रम संख्या : नाम : स्कूल/काॅलेज : अंक
1 : दीपमाला कुमारी : सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय, मरकच्च्चो : 449
1 : संतोषी कुमारी : उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, मसमोहना : 449
2 : तनु प्रिया : उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, कोडरमा : 448
3 : आशा कुमारी : सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय, मरकच्च्चो : 447
4 : रानी कुमारी : सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय, मरकच्च्चो : 445
5 : अंशु कुमारी : सीएम प्लस टू उच्च विद्यालय, डोमचांच : 443
6 : श्वेता कुमारी : सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय, मरकच्च्चो : 440
7 : उषा कुमारी : रामोम मोदी प्लस टू उच्च विद्यालय, चंदवारा : 438
8 : निक्की कुमारी : डीवीसी प्लस टू उच्च विद्यालय, तिलैया डैम : 437
9 : लक्ष्मी कुमारी : सीएम प्लस टू उच्च विद्यालय, डोमचांच : 436
9 : वर्षा कुमारी : झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, डोमचांच : 436
9 : कोमल कुमारी : सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय, मरकच्च्चो : 436
10 : लक्की कुमारी : उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, जयपुर कांको, चंदवारा : 435
10 : पलक कुमारी : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कोडरमा : 435
Posted By: Samir Ranjan.