JAC 12th Arts Result 2022: जैक द्वारा आयोजित इंटर कला की परीक्षा में किसान मजदूर इंटर महाविद्यालय, गिद्दी सी की छात्रा मानसी साहा ने स्टेट टॉप की है. उसे 474 अंक मिले हैं. अंग्रेजी में 92, हिंदी में 93, इतिहास में 94, राजनीतिक शास्त्र में 98, भूगोल में 97 अंक मिले है. मानसी साहा अपनी सफलता से बेहद खुश है. मानसी के पिता निजी वाहन चालक हैं. मानसी प्रशासनिक अधिकारी बनने की इच्छा जतायी.
प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है मानसी
प्रभात खबर से खास बातचीत में मानसी ने कहा कि रोजाना सात-आठ घंटे तक निरंतर पढ़ाई करते रहने का परिणाम मिला है. मानसी बीडीओ बनना चाहती है और इसके लिए वह अभी से ही प्लानिंग कर रही है. मानसी का कहना है कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है. NCRT की किताबें छात्रों के लिए काफी लाभप्रद है. अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है.
दारू के खरिका की निवासी है मानसी
मानसी साहा के पिता सुरेंद्र कुमार पिछले 15 वर्षों से निजी वाहन के चालक हैं. मानसी साहा अपने परिवार के साथ हजारीबाग के दारू स्थित खरिका में रहती है. मानसी की माता का नाम मीना देवी है. वह गृहिणी है. उसकी बड़ी बहन मानवी साहा स्नातक की छात्रा है.
Also Read: Jac 12th Result 2022 Live: रिजल्ट जारी, आर्ट्स में मानसी साहा और कॉमर्स में निक्की कुमारी टॉपर
आर्ट्स टॉप टेन की सूची में लड़कियां आगे
आर्ट्स टॉप टेन में लड़कियों ने बाजी मारी है. कुल 14 स्टूडेंट्स में टॉप टेन में लड़कियों की संख्या 11 है.
आटर्स टॉप 10 सूची
क्रम : नाम : अंक : स्कूल/कॉलेज
1 : मानसी साहा : 474 : किसान मजदूर इंटर कॉलेज, हजारीबाग
2 : रोहित कच्छप : 467 : संत जेवियर्स कॉलेज
3 : आंचल कुमारी : 465 : प्लस टू स्कूल, बड़कागांव
4 : प्रिया कुमारी : 460 : उर्सुलाइन इंटर कॉलेज
5 : वैष्णवी केसरी : 459 : संत जेवियर्स कॉलेज
6 : साना इकबाल : 458 : गर्वमेंट प्लस टू स्कूल, मिहिजाम
7 : अंशू कुशवाहा : 457 : प्लस टू गंगा स्मारक हाईस्कूल, गिद्धौर
7 : यश राज : 457 : संत जेवियर्स कॉलेज
7 : आकांक्षा कुमारी : 457 : प्लस टू गर्ल्स हाईस्कूल, दुमका
7 : पारखी चौबे : 457 : संत जेवियर्स कॉलेज
8 : शुभम मिश्रा : 456 : संत जेवियर्स कॉलेज
8 : राखी मेहता : 456 : आरके गर्ल्स हाईस्कूल, हुसैनाबाद
9 : प्रिया सिंह : 455 : संत जेवियर्स कॉलेज
10 : ज्योति कुमारी : 454 : केजीबीभी, भंडरा
Posted By: Samir Ranjan.