JAC 12th arts and commerce result 2023 declared: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा कक्षा 12 कला (JAC 12 Arts stream results 2023), वाणिज्य स्ट्रीम( JAC 12th Commerce stream results 2023) के परिणाम आज, 30 मई को जारी कर दिया गया. कॉमर्स में 88.60%, आर्ट्स में 95.9% छात्र पास हुए हैं. JAC 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स के नतीजे चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर लिंक एक्टिव किया गया है. जेएसी 12वीं कला, वाणिज्य परिणाम 2023 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां भी उपलब्ध कराया गया है. आगे देखें टॉपर्स लिस्ट, पास प्रतिशत समेत रिजल्ट से जुड़े सभी महत्वपूर्ण अपडेट्स.
Jharkhand board 12th Commerce result 2023
JAC Jharkhand board 12th Arts result 2023
सृष्टि कुमारी (480 अंक)
मोहिश परवीन (479 अंक)
रिया कुमारी (475 अंक)
कशिश परवीन (469 अंक)
दीक्षा साहू (465 अंक)
सुधांशु कुमार (464 अंक)
कॉमर्स में 88.60%, आर्ट्स में 95.9% छात्र पास हुए हैं. आर्ट्स में कशिश परवीन टॉपर बनी हैं.
प्रथम श्रेणी: 44.75 प्रतिशत
द्वितीय श्रेणी: 52.12 प्रतिशत
थर्ड डिवीजन: 3.13 फीसदी.
आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा जेएसी 12वीं के रिजल्ट का लिंक prabhatkhabar.com पर भी उपलब्ध कराये जाएंगे. छात्र इसे अंकों की जांच के वैकल्पिक तरीके के रूप में उपयोग कर सकते हैं. लिंक उपलब्ध होते ही यहां चेक कर सकेंगे.
Jharkhand Arts, Commerce results 2023 यहां चेक करें
चरण 1: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jacresults.com/ पर जाएं.
चरण 2: झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2023 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: अपना लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
चरण 4: आपका जेएसी परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए अपनी मार्कशीट का प्रिंटआउट लें.
झारखंड बोर्ड जेएसी के कक्षा 12वीं परिणाम एसएमएस की मदद से भी चेक किए जा सकते हैं. छात्रों को अपने मैसेज बॉक्स में JHA12 स्पेस रोल नंबर टाइप करके 5676750 पर भेजने होंगे.
ध्यान रहे झारखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए छात्रों को विषयानुसार व कुल मिलाकर 33% मार्क्स चाहिए होंगे. दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे.
झारखंड इंटरमीडिएट परिणाम 2023 के लिए ऑनलाइन मार्कशीट प्रोविजनल होगी. छात्र परिणाम घोषित होने के एक या दो सप्ताह बाद अपने जेएसी 12वीं परिणाम 2023 की मूल प्रतियां अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.
इस साल, लगभग 8 लाख छात्रों ने जेएसी कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा दी. JAC ने 10वीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे पहले ही घोषित कर दिए हैं. 10वीं कक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.38 प्रतिशत और कक्षा 12 विज्ञान में उत्तीर्ण प्रतिशत 81.45 प्रतिशत था.