JAC 8th Board Exam: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 8वीं बोर्ड की परीक्षा आज से होगी. इसके लिए धनबाद में 122 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा ओएमआर सीट पर दो पालियों में ली जाएगी. पहली पाली सुबह 9.45 से अपराह्न एक बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा में करीब 36 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.
इधर, नौवीं बोर्ड की परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गयी. आज परीक्षा में 548 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा दो पालियों में हुई. इसमें कुल 29722 परीक्षार्थी उपस्थित थे. परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.
जैक 11वीं बोर्ड की परीक्षा 17 से 19 अप्रैल तक चलेगी. इसके लिए धनबाद में 96 केंद्र बनाएं गये हैं. परीक्षा ओएमआर सीट पर दो पालियों (सुबह 9.45 से एक बजे तक व अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे) में ली जाएगी. परीक्षा में करीब 28 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे
पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के सात विद्यार्थी 11वीं की परीक्षा से वंचित रह जायेंगे. जैक का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं जमा करने के कारण इनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. ऐसे में उन्हें एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया. इधर इन छात्रों के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन फ़ीस जमा कर दी थी, लेकिन यह नहीं देखा था उनका ट्रांजेक्शन पूरा हुआ या नहीं. जबकि तकनीकी कारणों से उनका ट्रांजेक्शन नहीं हुआ था.
झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक किरण कुमार पासी ने गुरुवार को होने वाली आठवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को मध्याह्न भोजन कराने का निर्देश दिया है. मध्याह्न भोजन परीक्षा केंद्र पर ही उपलब्ध कराने को कहा है. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा की समाप्ति के बाद एमडीएम देने का निर्देश दिया है.