झारखंड के हजारीबाग से मैट्रिक पास करने वाली आदिम जनजाति बिरहोर की पहली लड़की है पायल, मिले इतने अंक
झारखंड के हजारीबाग जिले के अघनु बिरहोर की पुत्री पायल कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा (Matric result 2021) पास कर नाम रोशन किया है. पायल जिले की पहली ऐसी लड़की है, जिसने जैक बोर्ड से द्वितीय श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा (JAC board 10th result 2021) पास की है.
JAC board 10th result 2021, हजारीबाग न्यूज (उमांकात शर्मा) : झारखंड के हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड में आदिम जनजाति बिरहोर (Primitive tribe Birhor) परिवार की बिटिया पायल कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है. पायल बिरहोर परिवार की पहली लड़की है, जिसने 10वीं की परीक्षा द्वितीय श्रेणी से पास की है. आपको बता दें कि पिछले दिनों जैक बोर्ड (JAC Board) द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट (Matric result 2021) जारी किया गया था.
हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार बिरहोर टंडा के अघनु बिरहोर की पुत्री पायल कुमारी ने मैट्रिक (JAC board 10th result 2021) परीक्षा पास कर प्रखंड का नाम रोशन किया है. पायल कुमारी कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड के चार बिरहोर टंडा में पहली ऐसी लड़की है, जिसने मैट्रिक की परीक्षा पास की है.
झारखंड के हजारीबाग जिले के परियोजना उच्च विद्यालय, कंडसार (Project High School, Kandasar) से दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली पायल कुमारी (Payal Kumari) द्वितीय श्रेणी से पास हुई है. माता सुंदरी देवी ने बताया कि परियोजना उच्च विद्यालय, कंडसार के प्रधानाचार्य उपेंद्र नारायण सिंह की प्रेरणा से शिक्षा ग्रहण कर रही थी. पायल कुमारी 231 अंक प्राप्त कर स्कूल स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन की है.
Also Read: Judge उत्तम आनंद हत्याकांड की CBI जांच शुरू, दिल्ली से झारखंड पहुंची स्पेशल टीम ने ली पूरी डिटेल्स
आदिम जनजाति बिरहोर परिवार (Primitive Tribe Birhor Family) की पायल कुमारी पहली बिरहोर बच्ची है, जिसने मैट्रिक की परीक्षा पास की है. कंडसार पंचायत के मुखिया रामकुमार मेहता ने दसवीं पास पायल कुमारी के घर जाकर उसे सम्मानित किया. इसके साथ ही सभी बिरहोर बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही.
मुखिया ने कहा कि पायल कुमारी को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उपायुक्त से भी आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति परिवार के लोग पायल की सफलता के बाद अपने बच्चों को पढ़ाने को लेकर प्रेरित होंगे. इस मौके पर प्रखंड भाजपा महामंत्री राकेश कुमार सिंह, गणेश यादव, पवन कुमार साव, सत्यदेव राम, रंजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड में BJP नेता सतीश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी गांधी ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर
आपको बता दें कि पिछले दिनों झारखंड के जैक बोर्ड (jharkhand academic council board) द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया था. इस बार कोरोना (coronavirus in jharkhand) के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की गयी थी. 9वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और आंतरिक मूल्यांकन से प्राप्त नंबर के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया था. सीएम हेमंत सोरेन (Jharkhand CM hemant soren) ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया था. इसके बाद जैक बोर्ड द्वारा रिजल्ट का मापदंड तैयार किया गया था और इसी आधार पर रिजल्ट जारी किया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra