JAC 10th Result 2021 : लातेहार के नक्सल प्रभावित गारू के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, टॉप 10 में 7 छात्रा शामिल
JAC Board 10th Result 2021 (लातेहार) : गुरुवार को JAC द्वारा मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जारी परिणाम में लातेहार जिला के टॉप 10 में 7 लड़कियां शामिल हैं. जिले के अति सुदूरवर्ती एवं नक्सल प्रभावित गारू प्रखंड स्थित स्नोत्तर उच्च विद्यालय की छात्र व छात्राओं ने बाजी मारी है.
JAC Board 10th Result 2021 (लातेहार) : गुरुवार को झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) के द्वारा मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जारी परिणाम में लातेहार जिला के टॉप 10 में 7 लड़कियां शामिल हैं. जिले के अति सुदूरवर्ती एवं नक्सल प्रभावित गारू प्रखंड स्थित स्नोत्तर उच्च विद्यालय की छात्र व छात्राओं ने बाजी मारी है.
विद्यालय की मंजू कुमारी व रिया गुप्ता ने संयुक्त रूप से 96.80 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. जबकि इसी विद्यालय की आकांक्षा कुमारी ने 95.60, आशीष कुमार ने 95.20, श्याम सुंदर सिंह ने 95 प्रतिशत अंक ला कर क्रमश: दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया है.
इसी विद्यालय की नीतू कुमारी व अंशु प्रिया ने 94.62 प्रतिशत अंक ला कर संयुक्त रूप से पांचवां स्थान प्राप्त किया. जबकि लातेहार के सरस्वती विद्या मंदिर के शुभम कुमार अग्रवाल ने 94.4 प्रतिशत अंक लाकर छठा स्थान प्राप्त किया है.
वहीं, हेरहंज के केड़ू अपग्रेड हाई स्कूल के रवि यादव ने 93.80, आरके हाई स्कूल बरवाडीह के साहे जमान ने 93.60, प्रोजेक्ट हाई स्कूल छिपादोहर की रिया कुमारी ने 93.40 व ख्रिस्त राजा उच्च विद्यालय की साक्षी कुमारी ने 93.20 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: सातवां से दसवां स्थान प्राप्त किया है.
Posted By : Samir Ranjan.