JAC Board 12th Result 2020 : साइंस में गिरिडीह के अमित, कॉमर्स में रांची के शुभम व आर्ट्स में जमशेदपुर की नंदिता हरिपाल स्टेट टॉपर

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा शुक्रवार को जारी आइएससी रिजल्ट में इस वर्ष 58.99 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. वर्ष 2019 की तुलना में लगभग दो प्रतिशत अधिक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2020 3:47 AM

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा शुक्रवार को जारी आइएससी रिजल्ट में इस वर्ष 58.99 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. वर्ष 2019 की तुलना में लगभग दो प्रतिशत अधिक है. वहीं, आइकॉम में 77.37 प्रतिशत अौर आर्ट्स में 82.53 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ उरांव ने काउंसिल के सभागार में एक साथ आइएससी, आइकॉम व आइए का रिजल्ट जारी किया. इस मौके पर काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव एमपी सिंह आदि उपस्थित थे.

आइएससी में इस वर्ष 75638 विद्यार्थी में 44626 विद्यार्थी सफल हुए, जबकि 31012 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण कर गये. आइकॉम में 28130 विद्यार्थियों में 21765 सफल हुए, जबकि 6365 अनुतीर्ण हो गये. आइए में 127532 विद्यार्थियों में 105256 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं. वहीं, 22276 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गये. आइएससी के टॉप टेन में इस बार कुल 26 विद्यार्थी शामिल हैं. इनमें पांच लड़कियां शामिल हैं.

12 स्थान पर इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के व संत जेवियर्स कॉलेज रांची के सात विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. इसी प्रकार आइए टॉप टेन में कुल 16 विद्यार्थी हैं. इनमें सभी स्थानों में लड़कियों ने कब्जा जमाया है. कुल 16 में रांची के 12 विद्यार्थी शामिल हैं. इसी प्रकार आइकॉम टॉप टेन में 11 विद्यार्थी हैं. इनमें आठ लड़कियां शामिल हैं, जिनमें सात उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं.

फ्लैश बैक : वर्ष 2019 में आइएससी में यूपीजी प्लस टू स्कूल शाहग्राम पाकुड़ के छात्र राधेश्याम 449 अंक (89.8%) अंक लाकर स्टेट टॉपर बने थे. वहीं, आइकॉम में उर्सूलाइन इंटर कॉलेज की छात्रा अमिषा कुमारी 465 अंक (93%) अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी थी. आर्ट्स में एसएस मॉडल प्लस टू स्कूल पतरातू की छात्रा मनाली गुप्ता ने 87.4% अंक लाकर स्टेट टॉपर बनीं थीं.

  • आइए स्टेट टॉप टेन की सूची में 16 छात्राओं ने बनायी जगह, इस सूची में एक भी लड़का शामिल नहीं

  • आइए स्टेट टॉप टेन की सूची में 16 छात्राओं ने बनायी जगह, इस सूची में एक भी लड़का शामिल नहीं

  • आइकॉम स्टेट टॉप टेन में कुल 11 विद्यार्थी, इनमें आठ लड़कियां, सात उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की

  • अमित कुमार प्लस टू एसएसआर सरिया गिरिडीह- बैट्री रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं टॉपर अमित के पिता

लक्ष्मी नारायण पांडेय, सरिया : गिरिडीह सरिया के प्लस टू एसआरएसएसआर हाइस्कूल के छात्र अमित कुमार 12वीं साइंस के स्टेट टॉपर बने हैं. उन्हें कुल 457 यानी 91.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. अमित को मैट्रिक में भी राज्य में दूसरा स्थान मिला था. इन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई नेतरहाट आवासीय विद्यालय से की है. इसके बाद अमित भी रांची के बड़े निजी स्कूल में दाखिला चाहते थे, पर घर की आर्थिक स्थिति की देखते हुए उन्होंने सरकारी स्कूल में दाखिला लिया. यहां शिक्षकों के मार्गदर्शन में बिना ट्यूशन पढ़े उन्होंने यह सफलता प्राप्त की. उसके पिता वीरेंद्र कुमार बर्णवाल बैट्री रिपेयरिंग कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. सरिया के रेलवे फाटक के पास इनकी छोटी-सी दुकान है. वीरेंद्र कुमार काे दो बेटे और एक बेटी है.

बड़ा बेटा चिरंजीवी संत जेवियर्स कॉलेज रांची से ग्रेजुएशन कर रहा है. जबकि बेटी स्वीटी मोदी बोकारो पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा कर रही है. वीरेंद्र की पत्नी गृहिणी हैं. जब वीरेंद्र को यह पता चला कि उनका छोटा बेटा अमित कुमार स्टेट टॉपर बना है, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि कई परेशानियों के बीच अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं. आर्थिक तंगी के कारण ही बेटे को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं भेजा. फिर भी इन परेशानियों के बीच यह परिणाम मरहम का काम करता है.

आइआइटी मेंस में भी सफल, यूपीएससी लक्ष्य

अमित आइआइटी मेंस में 98.8 परसेंटाइल हासिल कर सफलता हासिल की. शुरू से ही उन्होंने अपना पहला लक्ष्य आइआइटीयन बना रखा था और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली. अमित ने कहा आइआइटी के बाद उनका अगला लक्ष्य यूपीएससी होगा. वह देश के लिए कुछ करना चाहते हैं. वह सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं. कहा : पिता ने मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ किया है. सरकारी स्कूल में पढ़ने के सवाल पर अमित का कहना है कि इसका उन्हें कोई मलाल नहीं है. खुशबू, प्रतिभा व धूप छिपने से भी नहीं छिपती. कहा कि एक माह पूर्व उनकी नानी दिवंगत हुई हैं, यह सफलता वह उन्हें समर्पित करते हैं.

साइंस : स्टेट टॉप-10

नाम स्कूल/कॉलेज अंक प्रतिशत

1 अमित कुमार प्लस टू एसएसआर सरिया गिरिडीह 457 91.4

2 नीतीश कु केसरी इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 452 90.4

3 मुकेश कुमार मारवाड़ी कॉलेज रांची 451 90.2

3 रमा कुमार दुबे संत जेवियर्स कॉलेज रांची 451 90.2

3 तपस्वी मित्तल संत जेवियर्स कॉलेज रांची 451 90.2

4 सूरज कुमार संत जेवियर्स कॉलेज रांची 449 89.8

4 रूपेश कु यादव इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 449 89.8

4 राहुल मंडल इंटरमीडिएट कॉलेज नाला 449 89.8

5 लक्ष्मी कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 448 89.6

5 अमन कुमार इंटर प्लस टू स्कूल गोड्डा 448 89.6

5 सूरजदेव महेता इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 448 89.6

5 नेहा कुमारी इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 448 89.6

साइंस : स्टेट टॉप-10

नाम स्कूल/कॉलेज अंक प्रतिशत

6. शुभम कुमार इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 447 89.4

7. गौरव कुमार संत जेवियर्स कॉलेज रांची 446 89.2

7. मनीष प्रसाद इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 446 89.2

7. सचिन कुमार महतो इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 446 89.2

8. रितिक राज इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 445 89

9. शशांक राज संत जेवियर्स कॉलेज रांची 443 88.6

9. रोजी परवीन एसएस प्लस टू कसमार बोकारो 443 88.6

9. सुबोध कुमार इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 443 88.6

9. अमीषा कुमारी गुप्ता उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 443 88.6

10. दिगंबर कुमार संत जेवियर्स कॉलेज रांची 442 88.4

10. विपिन साव इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 442 88.4

10. रंजीत दांगी इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 442 88.4

10. आर्यन राज संत जेवियर्स कॉलेज रांची 442 88.4

10. विशाल कुमार मेहता इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 442 88.4

कॉमर्स : स्टेट टॉप-10

नाम स्कूल/कॉलेज अंक प्रतिशत

1 शुभम कु ठाकुर संत जेवियर्स कॉलेज रांची 450 90.0

2 रूपा कुमारी प्लस टू चुन्नीलाल लोहरदगा 448 89.6

3 अंकिता अग्रवाल उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 445 89.0

4 सब्बी परवीन उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 443 88.6

5 जीतू सिंह को-अॉपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर 438 87.6

6 उज्जवल कु कांधवे संत जेवियर्स कॉलेज रांची 437 87.4

7 रीमा कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 436 87.2

8 श्रुति कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 435 87.0

8 शिवानी कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 435 87.0

9 शफीक यासमीन उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 433 86.6

10 अंकिता उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 432 86.4

आर्ट्स : स्टेट टॉप-10

नाम स्कूल/कॉलेज अंक प्रतिशत

1 नंदिता हरिपाल जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज 419 83.8

2 प्रेरणा राज रांची वीमेंस कॉलेज 418 83.6

2 ज्योति कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 418 83.6

3 सुजाता कुमारी वीपीएम+ टू उवि वर्मामाइंस जमशेदपुर 416 83.2

4 मनीषा कुमारी संत जेवियर्स कॉलेज रांची 415 83.0

4 प्रियंका सोरेन उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 415 83.0

5 इंदु कुमारी निर्मला कॉलेज रांची 414 82.8

6 स्वाति कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 412 82.4

7 अर्चना वंशीयार उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 411 82.2

7 किरण कु मेहता इंटर कॉलेज गाड़ी काला हजारीबाग 411 82.2

8 मुस्कान तब्बसुम मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज रांची 410 82.0

8 श्रुति मुस्कान संत जेवियर्स कॉलेज रांची 410 82.0

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version