25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC Board 12th Result 2020 : साहिबगंज में इंटर कॉमर्स की लड़कियों ने मारी बाजी, श्वेता बनीं जिला टॉपर

JAC Board 12th Result 2020 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने इंटर के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये हैं. इसमें आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स का रिजल्ट प्रकाशित किया गया. कॉमर्स में साहिबगंज कॉलेज की छात्रा श्वेता कुमारी 363 अंक लाकर जिला टॉपर बनीं. कॉमर्स में जिले की बेटियों ने परचम लहराया. कॉमर्स जिला टॉप 10 में साहिबगंज कॉलेज के 6 छात्रों ने जगह बनाया है. वहीं, आर्ट्स में प्लस टू जेके हाई स्कूल, राजमहल के छात्र सौरभ कुमार ने 398 अंक लाकर जिला टॉप किया है, जबकि जिला टॉप 10 में इसी हाई स्कूल का 5 छात्रों ने जगह बनायी है. साइंस में प्लस टू जेके हाई स्कूल का छात्र अभिनव देव 424 अंक लाकर जिला टॉपर बना है.

JAC Board 12th Result 2020 : साहिबगंज : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने इंटर के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये हैं. इसमें आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स का रिजल्ट प्रकाशित किया गया. कॉमर्स में साहिबगंज कॉलेज की छात्रा श्वेता कुमारी 363 अंक लाकर जिला टॉपर बनीं. कॉमर्स में जिले की बेटियों ने परचम लहराया. कॉमर्स जिला टॉप 10 में साहिबगंज कॉलेज के 6 छात्रों ने जगह बनाया है. वहीं, आर्ट्स में प्लस टू जेके हाई स्कूल, राजमहल के छात्र सौरभ कुमार ने 398 अंक लाकर जिला टॉप किया है, जबकि जिला टॉप 10 में इसी हाई स्कूल का 5 छात्रों ने जगह बनायी है. साइंस में प्लस टू जेके हाई स्कूल का छात्र अभिनव देव 424 अंक लाकर जिला टॉपर बना है.

आर्ट्स टॉप 10 छात्रों की सूची

1. सौरभ कुमार, 398 अंक, +2 जेके हाई स्कूल राजमहल

2. प्राकृति रोशनी, 398 अंक, +2 जेके हाई स्कूल राजमहल

3. पीयूष कुमार, 397 अंक, +2 जेके हाई स्कूल राजमहल

4. तपोसी कुमारी, 396 अंक, +2 जेके हाई स्कूल राजमहल

5. सुनिधि कुमारी, 393 अंक, बीएसके कॉलेज बरहरवा

6. अजय चौधरी, 390 अंक, +2 जेके हाई स्कूल राजमहल

7. प्रतिभा कुमारी, 390 अंक, +2 बरहरवा हाई स्कूल

8. प्रीति कुमारी, 379 अंक, बरहरवा हाई स्कुल

9. जयदेव प्रमाणिक, 371 अंक, अपग्रेड +2 स्कूल उधवा

10. चांदनी, 367 अंक, अपग्रेड +2 स्कूल उधवा

साइंस टॉप 10 छात्रों का सूची

1. अभिनव देव, 424 अंक, +2 जेके हाई स्कूल राजमहल

2. राकेश कुमार सेन, 405 अंक, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज

3. अदनान हसन, 395 अंक, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज

4. मुकेश सोरेन, 395 अंक, संज जॉन ब्रेचमंस इंटर कॉलेज मुंडली

5. धीरज कुमार, 388 अंक, साहिबगंज कॉलेज

6. विवेक ठाकुर, 387 अंक, अपग्रेड +2 हाई स्कूल उधवा

7. शिवांगी शंकर, 387 अंक, बीएसके कॉलेज बरहरवा

8. दिव्या राज गुप्ता, 387 अंक, बीएसके कॉलेज बरहरवा

9. मुदित कुमार ठाकुर, 387 अंक, साहिबगंज कॉलेज

10. अमन अंसारी, 384 अंक, संध्या इंटर महाविद्यालय

Also Read: JAC Board 12th Result 2020 : आर्ट्स में सिमडेगा अव्वल, चतरा जिला का प्रदर्शन सबसे खराब, रांची से बेहतर खूंटी का प्रदर्शन
कॉमर्स टॉप10 छात्रों की सूची

1. श्वेता कुमारी, 363 अंक, साहिबगंज कॉलेज

2. अनुप्रियो बेनर्जी, 351 अंक, बीएसके कॉलेज बरहरवा

3. यासमीन परवीन, 349 अंक, साहिबगंज कॉलेज

4. स्विटी चौधरी, 313 अंक, साहिबगंज कॉलेज

5. मो युसूफ जिलानी, 310 अंक, बीएसके कॉलेज बरहरवा

6. एकता कुमारी, 308 अंक, साहिबगंज कॉलेज

7. वसीम खां, 301 अंक, बीएसके कॉलेज बरहरवा

8. सुषमा कुमारी, 300 अंक, बीएसके कॉलेज बरहरवा

9. आयुष केशरी, 300 अंक, साहिबगंज कॉलेज

10. रोशन कनोडिया, 300 अंक, साहिबगंज कॉलेज

न्यूज रिपोर्टर बनना चाहती हैं जिला टॉपर श्वेता

साहिबगंज निवासी स्व जवाहर कुमार तिवारी और कुमकुम देवी की पुत्री श्वेता कुमारी 363 अंक लाकर कॉमर्स में जिला टॉपर के साथ- साथ साहिबगंज महाविद्यालय की टॉपर भी बनी है. वहीं, उसकी बहन एकता कुमारी जिला में छठे और कॉलेज में चौथे स्थान पर है. दोनों बहनों ने जिले के साथ- साथ साहिबगंज कॉलेज का नाम रोशन किया. श्वेता और एकता आगे की पढ़ाई कर न्यूज रिपोर्टर बनना चाहती हैं. अपनी सफलता का श्रेय दादा, चाचा प्रेमशंकर तिवारी और सभी शिक्षकों को दिया.

बैंक में नौकरी करना चाहती है जिला टॉप 6 स्वीटी चौधरी

नया टोला पुरानी साहिबगंज निवासी ट्रक ड्राइवर रामदेव चौधरी आैर आरती देवी की पुत्री स्वीटी चौधरी 313 अंक लाकर जिला में चौथे नंबर पर काबिज है. वहीं, साहिबगंज कॉलेज में तीसरे नंबर में है. जिले के साथ- साथ स्वीटी ने साहिबगंज कॉलेज का भी नाम रोशन किया. स्वीटी आगे की पढ़ाई कर बैंक में नौकरी करना चाहती है. अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजन और सभी शिक्षकों को दिया.

सीए बनना चाहती हैं यासमीन

साहिबगंज महाविद्यालय की कॉमर्स की छात्रा यासमीन परवीन ने 349 अंक लाकर जिला में तीसरा स्थान हासिल किया है. यासमीन जिला के साथ महाविद्यालय का भी नाम रोशन किया है. यासमीन आगे चलकर सीए बनना चाहती हैं. हाफिज अब्दुल कलाम की पुत्री यासमीन ने अपनी सफलता का श्रेय पिता हाफिज अब्दुल कलाम जो पैसे से मस्जिद के पेश इमाम हैं, माता अंजुम आरा और शिक्षकों को दिया है.

Also Read: JAC Board 12th Result 2020 : गिरिडीह के अमित कुमार बने साइंस स्टेट टाॅपर, हजारीबाग के नीतीश कुमार केशरी सेकेंड टॉपर
रेलवे में जॉब करना चाहता है राकेश

साहिबगंज महाविद्यालय की विज्ञान की छात्र राकेश सेन ने 405 अंक लाकर जिला में दूसरा स्थान हासिल किया है. राकेश जिला के साथ महाविद्यालय का नाम भी रोशन किया है. आगे चल कर रेलवे में जॉब करना चाहता है. अपनी सफलता का श्रेय पिता काजल सेन, माता चिंता देवी के साथ- साथ केमिस्ट्री प्वाइंट के शिक्षक आरके पटेल को भी दिया है.

अधिकारी बन कर देश सेवा करना चाहता है

हबीबपुर निवासी मो सहमुद आलम, महजबी परवीन के पुत्र मो अदनान हसन ने जेक बोर्ड साइंस में 395 अंक लाकर जिला में तृतीय स्थान और साहिबगंज कॉलेज साइंस में दूसरे स्थान में रहकर जिला सहित साहिबगंज कॉलेज का नाम रोशन किया. अदनान आगे की पढ़ाई कर सेना अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहता हैं. अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजन और शिक्षकों को दिया. पिता मजदूरी कर बेटा को जिला टॉप बनाये हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें