14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC Board 12th Result 2020 : इंटर तीनों संकायों के रिजल्ट का बढ़ा ग्राफ, एक बार फिर बेटियों ने मारी बाजी

इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया. रिजल्ट शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया. यह पहली बार है जब इंटर के तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया.

रांची : इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया. रिजल्ट शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया. यह पहली बार है जब इंटर के तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया. खास बात यह है कि इस बार तीनों ही संकायों के रिजल्ट में पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. कॉमर्स के रिजल्ट में सबसे अधिक सात फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

वहीं, विज्ञान के रिजल्ट में दो और कला के रिजल्ट में लगभग तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इंटर विज्ञान में पिछले वर्ष 57 फीसदी, वाणिज्य में 70.44 फीसदी व कला में 79.97 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे. इस वर्ष विज्ञान में 58.99 फीसदी, वाणिज्य में 77.37 फीसदी व कला संकाय में 82.53 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे.

पैसे के अभाव में बाधित नहीं होगी पढ़ाई : शिक्षा मंत्री – शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि वह इंटर का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हुआ है. इसे आने वाले वर्षों में और बेहतर करना है. उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में किसी भी गरीब मेधावी बच्चे की पढ़ाई बाधित नहीं होगी. सरकार बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था करेगी. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य में सीबीएसइ स्कूलों की संख्या कम हैं. सरकारी स्कूल के तुलना में सीबीएसइ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या काफी कम है. झारखंड में 35 हजार सरकारी विद्यालय है. जैक बोर्ड का रिजल्ट भी लगातार बेहतर हो रहा है, आने वाले दिनों में और बेहतर होगा.

चार घंटा विलंब से जारी हुआ रिजल्ट : जैक ने रिजल्ट दोपहर एक बजे जारी करने की घोषणा की थी. पर रिजल्ट चार घंटा विलंब से, शाम पांच बजे जारी हुआ. शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट विलंब से जारी होने पर खेद जताया. उन्होंने कहा कि एक आवश्यक काम से उन्हें वापस लौटना पड़ा था.

परीक्षाफल एक नजर में विज्ञान वाणिज्य कला

  • आवेदित परीक्षार्थी 76657 28548 129343

  • सम्मिलित परीक्षार्थी 75638 28130 127532

  • प्रथम श्रेणी 17441 7195 15982

  • द्वितीय श्रेणी 25735 13012 71118

  • तृतीय श्रेणी 1406 1555 18124

  • पास 44 03 32

  • कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी 44626 21765 105256

  • परीक्षाफल प्रतिशत 58.99 77.37 82.53

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें