11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC Board 12th 2023 LIVE: 12वीं कॉमर्स, आर्ट्स का रिजल्ट जारी, दोनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर, डायरेक्ट लिंक

JAC Jharkhand Board 12th Arts, Commerce Result 2023 Out, Sarkari Result 2023 LIVE: झारखंड एकेडमी काउंसिल (JAC) के छात्रों को कक्षा 12वीं आर्ट्स कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. जैक बोर्ड ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 2023 आज 30 मई को जारी कर दिया है. छात्र अपना परीक्षा परिणाम अधिकारिक वेबसाइट - jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in लिंक एक्टिव होंगे जहां छात्र अपने क्रेडेंशियल की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट के अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

लाइव अपडेट

JAC Board 12th Result 2023: आर्ट्स में टॉप 3 जिले

  • हजारीबाग : 98.47 फीसदी

  • सिमडेगा : 98.38 प्रतिशत

  • खूंटी : 98.04 प्रतिशत

JAC Board 12th Result 2023: जामताड़ा ने किया टॉप

  • Highest pass percentage: जामताड़ा- 97.36 प्रतिशत

  • Lowest: Seraikela- सरायकेला : 77.94 प्रतिशत।

JAC Board 12th Result 2023: आर्ट्स में हजारीबाग अव्वल

आर्ट्स स्ट्रीम में हजारीबाग ने 98.47 फीसदी पास प्रतिशत के साथ टॉप किया है. वहीं पाकुड़ का पास रेट सबसे कम 88.35 फीसदी रहा.

JAC Board 12th Result 2023: आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट के लिए डायरेक्ट लिंक

JAC Board 12th Result 2023: आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे घोषित, देखें टॉपर्स लिस्ट

JAC Board 12th Result 2023: Direct Link

jac.jharkhand.gov.in

jac.nic.in

jacresults.com

jharresults.nic.in

JAC 12th Arts Commerce Result: ये है पास प्रतिशत

प्रथम श्रेणी: 44.75 प्रतिशत

द्वितीय श्रेणी: 52.12 प्रतिशत

थर्ड डिवीजन: 3.13 फीसदी

JAC 12th Arts Commerce Result: आर्ट्स स्ट्रीम एनालिसिस

कुल छात्र: 2,25,946 छात्र

पास: 2,16,851

पास प्रतिशत: 95.97 प्रतिशत.

JAC 12th Arts Commerce Result:  इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत क्या है?

इस साल कॉमर्स का कुल पास प्रतिशत 88.60 प्रतिशत रहा, जबकि आर्ट्स का पास प्रतिशत 95.9 प्रतिशत रहा.

JAC 12th Arts Commerce Result: आर्ट्स टॉपर

कशिश परवीन (469 अंक)

दीक्षा साहू (465 अंक)

सुधांशु कुमार (464 अंक)

JAC 12th Commerce Result 2023: इस साल के टॉपर्स

सृष्टि कुमारी - 480 अंक

महविश परवीन - 479 अंक

रिया कुमारी - 475 अंक

कॉमर्स में देखें पास प्रतिशत

प्रथम श्रेणी- 19, 891

द्वितीय श्रेणी- 5,162

तृतीय श्रेणी- 94

आर्ट्स में देखें पास प्रतिशत

प्रथम श्रेणी- 97,051

द्वितीय श्रेणी- 1,13,018

तृतीय श्रेणी- 6,782

JAC Board 12th Result 2023: जारी हुए आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे

जैक बोर्ड कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे जारी. कॉमर्स में 88.60% पास और 95.9 % छात्र हुए पास.

JAC Board 12th Result 2023: Direct Link

jac.jharkhand.gov.in

jac.nic.in

jacresults.com

jharresults.nic.in

JAC Board 12th Result 2023: लॉगिन क्रेडेंशियल

रोल कोड

रोल नंबर

अपने नाम से कैसे देख सकते हैं रिजल्ट

जैक बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अपने नाम के आधार पर भी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख पायेंगे. इसकी व्यवस्था झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओरसे की गयी है. इसके लिए विद्यार्थियों को वेबसाइट के लिंक को क्लिक करना होगा और वहां आपको अपने नाम से या रोल नंबर के आधार पर रिजल्ट देखने का मौका मिलेगा. यहां विकल्प चुनकर आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

JAC Board 12th Result 2023: रिजल्ट में जरूर चेक करें ये डिटेल्स

झारखंड बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद कुछ फैक्ट्स को बेहद संजीदगी से चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि इस रिजल्ट की जरूरत भविष्य में भी पड़ती है.

  • अपना नाम

  • रोल नंबर

  • जन्म की तारीख

  • विषय का कोड और विषय का नाम

  • विषयवार मार्क्स (अंक)

  • कुल प्राप्तांक

  • मार्क्स का परसेंटेज

  • आप पास हैं या फेल

JAC Board 12th Result 2023: पास होने के लिए कितने मार्क्स की जरूरत

झारखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए छात्रों को विषयानुसार व कुल मिलाकर 33% मार्क्स चाहिए होंगे. दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे.

JAC Board 12th Result 2023: रिजल्ट जारी होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट डाउन

झारखंड बोर्ड के मैट्रिक और इंटर साइंस के रिजल्ट के बाद उन छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है, जिन्होंने ने 12वीं में आर्ट्स और कॉमर्स की परीक्षा दी है. लेकिन रिजल्ट आने से पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट डाउन है. बता दें कि 10वीं और इंटर साइंस के रिजल्ट आने से पहले भी वेबसाइट की यही स्थिति थी.

JAC Board 12th Result 2023: SMS के जरिए 12वीं का रिजल्ट

अगर आप किसी भी लिंक से अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, तो एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको बस नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

  • 12वीं के रिजल्ट के लिए छात्रों को टाइप करना होगा RESULT<स्पेस> JAC12<स्पेस>रोल कोड<स्पेस> रोल नंबर और

  • इसे 56263 पर भेज दें. 

  • झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 को उसी नंबर पर एक एसएमएस के रूप में भेजा जाएगा.

JAC Board 12th Result 2023: साइंस स्ट्रीम के छात्रों ने कैसा प्रदर्शन किया

झारखंड बोर्ड साइंस स्ट्रीम के परिणाम इस महीने की शुरुआत में घोषित किए गए थे, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.45 प्रतिशत रहा.

JAC Board 12th Result 2023: जैक 12वीं रिजल्ट 2023 कहां चेक करें

JAC 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे jac.nic.in, jharresults.nic.in और jac.jharkhand.gov.inर जारी होंगे. छात्र इसे पीके पोर्टल पर भी देख सकते हैं. ऊपर दिए गए लिंक.

JAC Board 12th Result 2023: रिजल्ट को लेकर कंन्फर्म हुआ समय

अब यह कन्फर्म हो गया है कि जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे आज दोपहर 3:30 बजे घोषित किए जाएंगे.

JAC Board 12th Result 2023: ऑफिसियल वेबसाइट पर कैसे चेक करें रिजल्ट

jharresults.nic.in या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं

कला या वाणिज्य के परिणामों के लिए लिंक खोजें और खोलें

मांगी गई जानकारी दर्ज करें और लॉगिन करें

अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक करें.

JAC Board 12th Result 2023: कॉमर्स का रिजल्ट 2023 कुछ ही देर में होगा जारी

जेएसी कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे आने में कुछ घंटे बाकी हैं. इसकी घोषणा आज दोपहर 3:30 बजे की जाएगी.

JAC Board 12th Result 2023: दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

इंटर या कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित करने के लिए जैक बोर्ड दोपहर 3:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसके बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइटों पर अपने अंक देख सकते हैं. ये नतीजे पीके पोर्टल पर भी उपलब्ध होंगे.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023

झारखंड बोर्ड साइंस स्ट्रीम के परिणाम इस महीने की शुरुआत में घोषित किए गए थे, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.45 प्रतिशत रहा.

इस लिंक से डायरेक्ट चेक करें अपना रिजल्ट

jac.jharkhand.gov.in

jac.nic.in

jacresults.com

jharresults.nic.in

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023: 12वीं साइंस का रिजल्ट पहले ही हो चुका है जारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के परिणाम पहले ही घोषित हो चुके हैं. कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स के परिणामों इंतजार है.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023: पिछले साल तीनों स्ट्रीम का एक साथ आया था रिजल्ट

झारखंड बोर्ड परिणाम 2023 की जांच के लिए छात्रों को अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा. बता दें, पिछले साल (Arts, Science and Commerce) तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जा रहा है.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023: शिक्षा विभाग सचिव और झारखण्ड बोर्ड अध्यक्ष करेंगे घोषणा

झारखण्ड अधिवद्य परषद की कक्षा 12 वाणिज्य एवं कला वर्गों के परीक्षाफल की घोषणा राज्य सरकार के शिक्षा विभाग सचिव के. के. रवि कुमार और झारखण्ड बोर्ड अध्यक्ष अनिल कुमार महतो द्वारा संयुक्त रूप से की जा सकती है.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023: झारखंड बोर्ड आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट कुछ ही देर में

जेएसी कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे आने में कुछ घंटे बाकी हैं. इसकी घोषणा आज दोपहर 3:30 बजे की जाएगी.

JAC 12th Result 2023: झारखंड आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट आज दोपहर 3:30 बजे, लेटेस्ट अपडेट, डायरेक्ट लिंक टॉपर्स

JAC Board 12th Arts result 2022: पिछले साल के आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर्स

मानसी साहा 474 किसान मजदूर इंटर कॉलेज हजारीबाग

रोहित कच्छप 467 संत जेवियर्स कॉलेज

आंचल कुमारी 465 प्लस टू स्कूल बरकागांव

प्रिया कुमारी 460 उर्सुलाइन इंटर कॉलेज

वैष्णवी केसरी 459 संत जेवियर्स कॉलेज

साना इकबाल 458 गर्वमेंट प्लस टू स्कूल मिहिजाम

अंशू कुशवाहा 457 प्लस टू गंगा स्मारक हाईस्कूल गिद्धौर

यश राज 457 संत जेवियर्स कॉलेज

आकांक्षा कुमारी 457 प्लस टू गर्ल्स हाईस्कूल दुमका

पारखी चौबे 457 संत जेवियर्स कॉलेज

शुभम मिश्रा 456 संत जेवियर्स कॉलेज

राखी मेहता 456 आरके गर्ल्स हाईस्कूल हुसैनाबाद

प्रिया सिंह 455 संत जेवियर्स कॉलेज

ज्योति कुमारी 454 केजीबीभी भंडरा

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023: पिछले साल का रिजल्ट

साल 2022 के जारी रिजल्ट के आंकड़ों के मुताबिक आटर्स का रिजल्ट 97.43 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 92.75 फीसदी रहा था.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स

jac.jharkhand.gov.in

jac.nic.in

jacresults.com

jharresults.nic.in

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023: रिजल्ट कैसे चेक करें

JAC की आधिकारिक साइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023: मार्कशीट में रहेंगे ये डिटेल्स

जेएसी बोर्ड 12वीं परिणाम 2023 के लिए मार्कशीट में बोर्ड का नाम, परिणाम का नाम, छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, रोल नंबर, रोल कोड, फैकल्टी का नाम, विभिन्न विषयों में प्राप्त अंक, कुल प्राप्त अंक और योग्यता की स्थिति शामिल होगी.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023: झारखंड बोर्ड आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट कहां चेक करें

झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स व आर्टस का रिजल्ट आज दोपहर 3:30 बजे जारी होंगे. झारखंड बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम की घोषणा होते ही आप जेएसी की आधिकारिक साइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com से स्कोर देख सकेंगे.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023: रिजल्ट कैसे चेक करें

आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर जाएं

होमपेज पर 12वीं कक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

अपना रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और लॉगिन करें

अपनी मार्कशीट देखें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लें

JAC 12th Result 2023: झारखंड आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट आज दोपहर 3:30 बजे, लेटेस्ट अपडेट, डायरेक्ट लिंक टॉपर्स

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023: रिजल्ट आज

जेएसी 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स के नतीजे 2023 आज दोपहर 3:30 बजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट के लिंक jharresults.nic.in, jac.jharkhand.gov.in पर एक्टिव होंगे.

ऐसे देखें परिणाम

झारखण्ड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 और की संभावनाओं के बीच स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि जैक द्वारा परिणाम घोषित करने के बाद लिंक को परिषद की वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in और रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर एक्टिव किया जाएगा.

आज घोषित होंगे झारखण्ड बोर्ड 12वीं कला, वाणिज्य परीक्षा परिणाम?

झारखण्ड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट 2023 की घोषणा आज मंगलवार, 30 मई को करेगा या बुधवार, 31 मई को इसे लेकर आधिकारिक तौर पर काउंसिल द्वारा कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. हालांकि, परिषद के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि परिणाम आज या कल तक जारी कर दिया जाएगा.

स्क्रूटनी के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे छात्र

झारखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा में मिले नंबर से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्क्रूटनी के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड अलग से नोटिफिकेशन जारी करेगा. बता दें कि स्क्रूटनी के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा.

ऐसे देखें परिणाम

झारखण्ड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 और की संभावनाओं के बीच स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि जैक द्वारा परिणाम घोषित करने के बाद लिंक को परिषद की वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in और रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर एक्टिव किया जाएगा.

12वीं साइंस का रिजल्ट पहले ही हो चुका है जारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के परिणाम पहले ही घोषित हो चुके हैं. कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स के परिणामों इंतजार है. जेएसी कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट जल्द आधिकारिक वेबसाइटों - jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर जारी होने की उम्मीद है.

पिछले साल तीनों स्ट्रीम का एक साथ आया था रिजल्ट

झारखंड बोर्ड परिणाम 2023 की जांच के लिए छात्रों को अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा. बता दें, पिछले साल (Arts, Science and Commerce) तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जा रहा है.

स्क्रूटनी के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे छात्र

झारखंड बोर्ड यानी जेएसी के कक्षा 12वीं परिणाम को लेकर - टाइप करें, JH 12 (स्पेस) रोल नंबर और इसे नंबर 5676750 पर भेजना होगा. इसका अलावा दूसरा तरीका RESULT (स्पेस) JAC 12 (स्पेस) रोल कोड + रोलनंबर (स्पेस) रजिस्ट्रेशन नंबर को टाइप करके - इसे 56263 पर भेज सकते हैं. झारखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा में मिले नंबर से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्क्रूटनी के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए बोर्ड अलग से नोटिफिकेशन जारी करेगा. बता दें कि स्क्रूटनी के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा.

jac.jharkhand.gov.in पर आएगा रिजल्ट

झारखंड होर्ड 10वीं व 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पहले जारी हो चुका है. वहीं अब कॉमर्स और आर्ट्स के छात्रों के रिजल्ट का इंतजार भी खत्म होने वाला है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

कब हुई झारखंड परीक्षा

झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की गई. जबकि, 12वीं की परीक्षा का आयोजन 14 मार्च 5 अप्रैल तक किया गया है. वहीं, इस परीक्षा के नतीजे किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं.

इस स्ट्रीम का रिजल्ट होगा जारी

झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया गया था। बोर्डअब 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स के नतीजे जारी करने वाला है। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे देख सकेंगे।

लाखों स्टूडेंट्स का रिजल्ट होगा घोषित

झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा में इस साल 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुासर, 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट आज 30 मई को ही वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे देख सकेंगे.

वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • फिर 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

आज जारी होने वाला है जैक 12वीं कॉमर्स व आर्टस का परिणाम ?

झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जेएसी की ओर से कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट 2023 को जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 2023 आज 30 मई को आने की पूरी संभावना है, लेकिन इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

झारखंड बोर्ड रिजल्ट डायरेक्ट लिंक

झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स व आर्टस का रिजल्ट जल्द जारी होने के संकेत मिले हैं।, झारखंड बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम की घोषणा होते ही आप जेएसी की आधिकारिक साइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com से स्कोर देख सकेंगे।

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: रिजल्ट कहां चेक करें

छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in और indiaresults.com पर मार्क्स चेक कर सकेंगे.

JAC 12th Result 2023: झारखंड बोर्ड आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट की घोषणा 30 मई को संभव, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: रिजल्ट कैसे चेक करें

आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.

होमपेज पर 'जेएसी इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023' नाम के लिंक पर क्लिक करें.

अपने लॉग इन विवरण दर्ज करें.

अब, सबमिट बटन पर क्लिक करें और जेएसी कक्षा 12 परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें.

पिछले हफ्ते JAC ने कक्षा 10 और कक्षा 12 विज्ञान के परिणामों की घोषणा की

पिछले हफ्ते, JAC ने कक्षा 10 और कक्षा 12 विज्ञान के परिणामों की घोषणा की. 10वीं कक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.38 प्रतिशत और कक्षा 12 विज्ञान में उत्तीर्ण प्रतिशत 81.45 प्रतिशत था.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: रिजल्ट का इंतजार जारी

झारखंड बोर्ड कक्षा 12 कला और वाणिज्य के परिणाम प्रतीक्षित हैं. साइंस स्ट्रीम के नतीजे इस महीने की शुरुआत में घोषित किए गए थे.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

  1. jac.nic.in

  2. jharresults.nic.in and 

  3. jac.jharkhand.gov.in.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: इन 3 स्टेप में चेक करें रिजल्ट

  • JAC के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें,

  • Inter Commerce and Arts Result पर क्लिक करें,

  • अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: हजारों छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

झारखंड अधिविध परिषद की ओर से मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब इंतजार है इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम का. बताया जा रहा है कि मई महीने में ही इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट जारी होने है. सूत्रों का कहना है कि रिजल्ट 31 मई को जारी किए जा सकते है.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: किन छात्रों को नहीं किया जाएगा पास

ध्यान रहे झारखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए छात्रों को विषयानुसार व कुल मिलाकर 33% मार्क्स चाहिए होंगे. दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: बिना नेट के कैसे देखें रिजल्ट

JAC Jharkhand Board Results 2023 LIVE: झारखंड बोर्ड जेएसी के कक्षा 12वीं परिणाम एसएमएस की मदद से भी चेक किए जा सकते हैं. छात्रों को अपने मैसेज बॉक्स में JHA12 स्पेस रोल नंबर टाइप करके 5676750 पर भेजने होंगे.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: कब जारी होगा रिजल्ट

झारखंड बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर JAC 12 वीं कला वाणिज्य परिणाम घोषित करेगा, JAC 12th Results 2023 Live के लिए इस पेज पर बने रहें.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स 

ध्यान रहे झारखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए छात्रों को विषयानुसार व कुल मिलाकर 33% मार्क्स चाहिए होंगे. दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

jac.nic.in

jacresults.com

jharresults.nic.in

jac.jharkhand.gov.in

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: एसएमएस से ऐसे चेक करें रिजल्ट

JAC Jharkhand Board Results 2023 LIVE: झारखंड बोर्ड जेएसी के कक्षा 12वीं परिणाम एसएमएस की मदद से भी चेक किए जा सकते हैं. छात्रों को अपने मैसेज बॉक्स में JHA12 स्पेस रोल नंबर टाइप करके 5676750 पर भेजने होंगे.

JAC 10th 12th Result 2023: JAC 12 वीं कला वाणिज्य परिणाम  जल्द

झारखंड बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर JAC 12 वीं कला वाणिज्य परिणाम घोषित करेगा, JAC 12th Results 2023 Live के लिए इस पेज पर बने रहें.

JAC 10th 12th Result 2023: पीके डिजिटल पर देख सकेंगे रिजल्ट

झारखंड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं विज्ञान के परिणाम https://www.prabhatkhabar.com/education पर उपलब्ध होंगे. छात्र अपने स्कोर की जांच के लिए ऊपर दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं.

ऐसे छात्र नहीं होंगे पास

ध्यान रहे झारखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए छात्रों को विषयानुसार व कुल मिलाकर 33% मार्क्स चाहिए होंगे. दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे.

10वीं रिजल्ट में किस जिले का कैसा रहा प्रदर्शन...

दसवीं कक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन कोडरमा और सबसे खराब प सिंहभूम का रहा है.

  • कोडरमा – 99.41%

  • हजारीबाग 98.25 %

  • गिरिडीह 97.63 %

  • पलामू 96.75%

  • चतरा 97.77 %

  • रांची 95.32 %

  • गोड्डा 94.590 %

  • बोकारो 95.380 %

  • धनबाद 96970 %

  • गढ़वा 94.738 %

  • गुमला 94.572%

  • लोहरदगा 90.150%

  • खूंटी 91.049 %

  • ईस्ट सिंहभूम 97.851 %

  • देवघर 92.660 %

  • सिमडेगा 89.435 %

  • लातेहार 91.966 %

  • साहेबगंज 94.060%

  • पाकुर 94.990 %

  • वेस्ट सिंहभूम 88.873%

  • दुमका 93.336 %

  • जामताड़ा 94.441%

  • सरायकेला 96.235 %

JAC जारी कर चुका है ये रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम और 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 10वीं में 95.35 फीसदी और 12वीं साइंस स्ट्रीम में कुल 81.34 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. साइंस में कुल 74,679 छात्र रजिस्टर्ड थे. इनमें से 73,833 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. हुल छात्रों में से 54,481 स्टूडेंट्स 1st Division से पास हुए. बता दें, पिछले साल तीनों स्ट्रीम Arts, Science and Commerce का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया था.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023 LIVE: इन वेबसाइट पर देखें झारखंड बोर्ड रिजल्ट

Jharkhand Board 12th Result 2023 Live: झारखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम एक बार जारी हो जाने के बाद यहां बताई गई आधिकारिक वेबसाइट की मदद से चेक कर सकेंगे.

jac.nic.in

jacresults.com

jharresults.nic.in

jac.jharkhand.gov.in

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023 LIVE: एसएमएस पर भी देखें झारखंड बोर्ड रिजल्ट

JAC Jharkhand Board Results 2023 LIVE: झारखंड बोर्ड जेएसी के कक्षा 12वीं परिणाम एसएमएस की मदद से भी चेक किए जा सकते हैं. छात्रों को अपने मैसेज बॉक्स में JHA12 स्पेस रोल नंबर टाइप करके 5676750 पर भेजने होंगे.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023 LIVE: झारखंड बोर्ड कॉमर्स व आर्टस के रिजल्ट कब

झारखंड बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर JAC 12 वीं कला वाणिज्य परिणाम घोषित करेगा, JAC 12th Results 2023 Live के लिए इस पेज पर बने रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें