JAC Board 10th 12th Result 2023 Date: इस दिन जारी होगा झारखंड बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
JAC Board 10th 12th Result 2023 Date: जैक 10वीं 12वीं के परिणामों के घोषित होने का इंतजार है. सूत्र बता रहे हैं कि 20 मई को ही जैक बोर्ड 10वीं के साथ-साथ 12वीं के साइंस का रिजल्ट भी आ जायेंगे. हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
JAC Board 10th 12th Result 2023 Date: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council, JAC 10th 12th Results 2023) की ओर से जैक 10वीं 12वीं के परिणामों के घोषित होने का इंतजार रहे हैं. सूत्र बता रहे हैं कि 20 मई को ही जैक बोर्ड 10वीं के साथ-साथ 12वीं के साइंस का रिजल्ट भी आ जायेंगे. हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. JAC 10th 12th Result 2023 Date and Time की घोषणा होते ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकेंगे.
ऑनलाइन कैसे चेक करें जैक बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट
झारखंड बोर्ड अपना रिजल्ट हर साल ऑनलाइन ही जारी करता है. इसलिए जैक बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके कुछ स्टेप्स हैं, जो हम यहां बता रहे हैं….
-
झारखंड बोर्ड यानी झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जायें.
-
वेबसाइट पर आपको रिसेंट अनाउंसमेंट्स सेक्शन में कई लिंक्स मिलेंगे. इसमें एक है जैक एग्जाम रिजल्ट्स (click here for jac exam results). इसी लिंक पर आपको क्लिक करना है.
-
अब आपके सामने लॉग-इन पेज खुल जायेगा. इस पेज पर आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा.
-
रोल नंबर और रोल कोड डालने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.
जैसे ही आप सबमिट का बटन दबायेंगे, आपका पूरा रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जायेगा. -
इसमें विषयवार आपके मार्क्स होंगे. आपको कुल कितने अंक मिले हैं, उसकी भी जानकारी होगी. साथ ही यह भी लिखा होगा कि आप किस डिवीजन में पास हुए हैं. आपको कितने प्रतिशत अंक मिले हैं.
-
इस रिजल्ट को आप भविष्य के लिए उसी वक्त डाउनलोड भी कर सकते हैं.
डिजी लॉकर से कैसे चेक करें मैट्रिक का रिजल्ट
डिजी लॉकर से भी आप अपना मैट्रिक का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको एसएमएस जैसी जटिल प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है. डिजी लॉकर से बेहद आसानी से आप अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए बस दो स्टेप हैं.
डिजी लॉकर आपको दो तरह से झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने का अवसर देता है. आप इसके ऐप की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आप चाहें, तो इसकी वेबसाइट पर भी झारखंड बोर्ड की मैट्रिक का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से आपको डिजी लॉकर को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसमें लॉग-इन कर लें और उसमें अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख लें. यहां से भी आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
एसएमएस से ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
झारखंड बोर्ड ने मैट्रिक के विद्यार्थियों के लिए एसएमएस से अपना रिजल्ट जानने की सुविधा दी है. अगर आपने भी झारखंड बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा दी है, तो आप भी एसएमएस के जरिये अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको स्टेप बाई स्टेप यह प्रक्रिया अपनानी होगी…
सबसे पहले JHA10<space> टाइप करके अपना रोल नंबर टाइप करें.
अब इसे 5676750 पर सेंड कर दें यानी भेज दें.
एक और तरीका यह है कि आप Result<space>JAC10<space>RollCode + Roll number<space>Registration number लिखकर 56263 पर सेंड कर दें. ध्यान रहे रिजल्ट के बाद स्पेस फिर जैक10 फिर स्पेस के बाद अपना रोल कोड साथ में रोल नंबर फिर एक स्पेस और उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखें. इसके बाद इसे जैसे कोई एसएमएस भेजते हैं, वैसे ही इस मैसेज को 56263 पर भेज दें. जैसे ही आप अपना मैसेज भेजेंगे, आपके मोबाइल फोन पर कुछ ही क्षण में आपका रिजल्ट आ जायेगा.