Jacqueline Fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ, EOW ने किया दिल्ली तलब

Jacqueline Fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ के लिए आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सवालों की एक लंबी फेहरिस्त बनाई है. जैकलीन से आर्थिक अपराध शाखा 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली को लेकर सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में पूछताछ हो रही है.

By Pritish Sahay | September 14, 2022 8:31 AM
an image

Jacqueline Fernandez: सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ हो रही है. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंच गयी हैं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) उनसे पूछताछ कर रही है. बता दें, दिल्ली पुलिस ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज को 14 सितंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया था. गौरतलब है कि बीते दिनों अभिनेत्री ने पूर्व प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए आने से इंकार कर दिया था और दूसरी तारीख मांगी थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी पूछताछ स्थगित कर दी थी.  

EOW ने बनाई सवालों की लंबी फेहरिस्त: मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) से पूछताछ के लिए आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सवालों की एक लंबी फेहरिस्त बनाई है. जैकलीन से आर्थिक अपराध शाखा 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली को लेकर सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी. इस मामले में पिंकी ईरानी को भी सह-आरोपी बनाया गया है.

इन मुद्दों पर EOW करेगी पूछताछ: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित सवाल पूछेगी. इसके अलावा जैकलीन से EOW सुकेश चंद्रशेखर से उनके संबंधों को लेकर भी पूछताछ करेगी. सात ही आर्थिक अपराध शाखा यह भी जानने की कोशिश करेगी कि उन्हें सुकेश से कितने उपहार मिले हैं. वो कितनी सुकेश से मिली थी या फोन पर संपर्क किया था.

गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन फर्नांडीस को जबरन वसूली सहित आपराधिक गतिविधियों से हासिल आय से 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे. ईडी ने एक बयान में कहा था कि चंद्रशेखर ने इस मामले में अपनी लंबे समय से सहयोगी और सह-आरोपी पिंकी ईरानी को जैकलीन तक उपहार पहुंचाने का जिम्मा सौंपा था. उसने जैकलीन फर्नांडीज को 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की एक फारसी बिल्ली तोहफे में दिया था.

Exit mobile version