जादवपुर विश्वविद्यालय : स्वप्नदीप की डायरी से मिले पत्र में हैंडराइटिंग दीप शेखर दत्ता की
घटना के चार दिन बाद रविवार सुबह एक चिट्ठी सामने आयी थी. इसके विभिन्न पन्नों में छात्र स्वप्नदीप का हस्ताक्षर था. पत्र में एक सीनियर के खिलाफ धमकी देने का आरोप लगाया गया था.
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : जादवपुर विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की अस्वाभाविक मौत के बाद इस मामले की जांच में मिली उसकी डायरी से मिले एक पत्र को लेकर गहराये रहस्य से आखिरकार पुलिस ने परदा उठा दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत छात्र की डायरी से मिले पत्र को इस मामले में गिरफ्तार आरोपी छात्र दीपशेखर दत्ता ने लिखा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी छात्र ने पूछताछ में इसे स्वीकार की है. उसने कहा है कि पत्र में हैंडराइटिंग उसकी है.
दीपशेखर ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि पन्ने में लिखावट उसकी है
गत नौ अगस्त की देर रात को हॉस्टल के दूसरे तल्ले से बांग्ला प्रथम वर्ष का छात्र अचानक नीचे गिर गया था. 10 अगस्त की सुबह छात्र की अस्पताल में मौत हो गयी. इस घटना के चार दिन बाद रविवार सुबह एक चिट्ठी सामने आयी थी. इसके विभिन्न पन्नों में छात्र स्वप्नदीप का हस्ताक्षर था. पत्र में एक सीनियर के खिलाफ धमकी देने का आरोप लगाया गया था. हांलाकि मृत छात्र के पिता ने पहले ही दावा किया था चिट्ठी में लिखावट उसके बेटे की नहीं है. सूत्रों के अनुसार दीपशेखर ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उस पन्ने में लिखावट उसकी है. पुलिस उसके बयान की सच्चाई की जांच कर रही है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार मनोतोष, दीपशेखर और सौरभ के मोबाइल खंगाल कर अन्य राज से परदा उठाने की कोशिश कर रही है.
Also Read: जादवपुर मामले में रजिस्ट्रार और डीन ऑफ स्टूडेंट्स को बुलाया गया लालबाजार,राजभवन में राज्यपाल ने बुलाई बैठक
जांच में इस घटना से जुड़ा एक वीडियो के बारे में भी चला पता
पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्हें जांच में इस घटना से जुड़ा एक वीडियो के बारे में पता चला है, हालांकि वह वीडियो अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया है. पुलिस का कहना है कि अगर वह वीडियो डिलिट किया गया है, तो इन तीनों छात्रों के मोबाइल फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा जाएगा, जिससे वीडियो को दोबारा वापस लाया जा सके. जांच में यह अहम साबित हो सकता है.
Also Read: बंगाल : जादवपुर घटना में पुलिस ने अब तक 9 से अधिक छात्रों को किया गिरफ्तार, मामले की जांच जारी