जेयू : डीन ऑफ स्टूडेंट समेत चार अधिकारियों का लिया गया बयान, पुलिस ने पूर्व छात्र को किया गिरफ्तार
आरोप है कि सौरभ के उकसावे पर ही स्वप्नदीप ने आत्महत्या की कोशिश की. बता दें कि जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष (बांग्ला विभाग) के छात्र स्वप्नदीप को बुधवार रात में विश्वविद्यालय के हॉस्टल के नीचे लहूलुहान अवस्था में पाया गया था.
काेलकाता, विकास कुमार गुप्ता : जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष (बांग्ला विभाग) के छात्र स्वप्नदीप कुंडू (17) की हॉस्टल की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर हुई मौत के मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम सौरभ चौधरी बताया जा रहा है. उसने वर्ष 2022 में विश्वविद्यालय से एमएससी पास किया था. इसके बावजूद वह विवि के हॉस्टल की इंचार्ज कमेटी में शामिल था. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंखशुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि रमा प्रसाद कुंडू ने सौरभ एवं उसके साथियों पर अपने बेटे (स्वप्नदीप) की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हॉस्टल के करीब 15 छात्रों से की गयी पूछताछ
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. गुरुवार देर रात तक हॉस्टल के करीब 15 छात्रों से पूछताछ की गयी. शुक्रवार सुबह बांग्ला विभाग के पांच छात्रों से पूछताछ की गयी. घटना के वक्त जो छात्र मौके पर मौजूद थे, उनसे भी पूछताछ हुई. जिस छात्र ने स्वप्नदीप को वारदात से करीब एक घंटे पहले समझाने की कोशिश की थी, उसका भी बयान लिया गया. वारदात से पहले स्वप्नदीप के आचरण को लेकर वहां के जिस डीन ऑफ स्टूडेंट को फोन किया गया था, उससे भी पूछताछ की गयी. इन सभी से पूछताछ के दौरान सौरभ चौधरी संदिग्ध पाया गया. इसलिए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी. मामले में उसकी संलिप्तता के संकेत मिलने के बाद रात नौ बजे के करीब उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
Also Read: जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत के मामले में पिता ने दर्ज करवायी प्राथमिकी, चाचा ने लगाया रैगिंग का आरोप
सौरभ के उकसावे पर ही स्वप्नदीप ने आत्महत्या की कोशिश की
आरोप है कि सौरभ के उकसावे पर ही स्वप्नदीप ने आत्महत्या की कोशिश की. बता दें कि जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष (बांग्ला विभाग) के छात्र स्वप्नदीप को बुधवार रात में विश्वविद्यालय के हॉस्टल के नीचे लहूलुहान अवस्था में पाया गया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि हॉस्टल की दूसरी मंजिल की बालकनी से वह नीचे गिरा था. उधर, छात्र की मौत के बाद विवि में प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है.
Also Read: बंगाल : जादवपुर यूनिवर्सिटी में हॉस्टल की बालकनी से गिरकर छात्र की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या व रैगिंग का आरोप
पासआउट होने के बावजूद सौरभ कैसे हॉस्टल में रह रहा था
पुलिस ने हिरासत में लिये गये सौरभ के बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि सौरभ वर्ष 2022 में ही जेयू में एमएससी पास कर चुका था. इसके बावजूद वह कैसे हॉस्टल में रह रहा था, यह जांच का विषय है. वह कैसे वहां की मेस कमेटी में बड़े दायित्व में था, यह भी जांच का विषय है. पुलिस जांच के दौरान सभी पहलुओं को गंभीरता से देख रही है. इस घटना में कौन-कौन शामिल हैं और किन-किन लोगों ने लापरवाही बरती है, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
Also Read: ‘दुआरे सरकार’ परियोजना से अब तक 6.6 करोड़ लोगों तक पहुंची हैं सेवाएं, सितंबर में फिर लगेंगे शिविर
डीन ऑफ स्टूडेंट को जब छात्रों का फोन आया, तो उन्होंने क्या किया
छात्रों ने बताया कि जब श्वप्नदीप वारदात से पहले अजीब हरकतें कर रहा था. उस समय उन्होंने डीन ऑफ स्टूडेंट रजत राय को फोन किया. उस समय उनसे कोई खास मदद नहीं मिली. इसे लेकर जब पुलिस ने रजत से पूछा, तो उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन किया था. जबतक वे स्टूडेंट हॉस्टल में पहुंचते, तब तक दुर्घटना हो चुकी थी. कुछ छात्रों के बयान अलग हैं.
Also Read: ममता के हाथों बिक गए हैं राजेश महतो, शुभेंदु ने कुर्मी और आदिवासियों को किया सर्तक
आखिर हुआ क्या था उस रात? पता लगाने में जुटी पुलिस
जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में छात्र स्वप्नदीप कुंडू की मौत की घटना के बाद मामले की जांच कर रही जादवपुर थाने की पुलिस के साथ लालबाजार की टीम ने मामले की जांच शुरू की है. आखिरकार बुधवार रात को जेयू के हॉस्टल में हुआ क्या था? छात्र की मौत की घटना का जिम्मेदार कौन है. वारदात में कौन-कौन शामिल हैं. पुलिस इसका पता लगाने में जुट गयी है. पुलिस ने शुक्रवार को दिनभर विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टूडेंट समेत चार अधिकारियों से पूछताछ की. इनमें डीन ऑफ स्टूडेंट रजत राय, हॉस्टल के अधीक्षक तपन कुमार जाना, बांग्ला विभाग के प्रमुख जयदीप घोष और डीन ऑफ साइंस सुविनय चौधरी शामिल हैं. इसके अलावा श्वप्नदीप के साथ वारदात के समय हॉस्टल में मौजूद रहनेवाले 15 छात्रों से देर रात तक पूछताछ की गयी. इनमें स्वप्नदीप के कमरे में रहनेवाले छात्र कल्लोल घोष व अभिजीत लइया भी शामिल हैं.