WB News: जगदल में फिर शूटआउट,सांसद अर्जुन सिंह के भतीजे के सहयोगी पर चली 9 राउण्ड गोलियां, मौत, इलाके में तनाव
भाटपाड़ा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सौरभ सिंह ने बताया कि आकाश के खूनियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है क्योंकि पुलिस के रिकार्ड में आकाश की हत्या की घटना में मूल गवाह के तौर पर विक्की था .
उत्तर 24 परगना, मनोरंजन सिंह : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की भाटपाड़ा नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड के मोमिनपाड़ा इलाके में बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह (MP Arjun Singh) के भतीजे सौरभ सिंह के करीबी तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मृतक का नाम विक्की यादव (35) बताया है. वह 17 नंबर वार्ड के मोमिनपाड़ा का ही निवासी था. वह पेशे से व्यवसायी था और भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 17 का सक्रिय तृणमूल कर्मी होने के साथ ही भाटपाड़ा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सौरभ सिंह का बेहद करीबी था. बताया जाता है कि वह अपने घर के पास ही खड़ा था, तभी बाइक पर तीन बदमाश पहुंचे और उन्होंने काफी नजदीक से विक्की पर कई गोलियां चलायी.
बाइक से आये बदमाशों ने घर के सामने ही चलाई गोलियां
बताया जा रहा है कि 10 से 12 राउंड गोलियां चलायी गयीं, जिसमें से नौ गोली विक्की को लगी, उसके हाथ, पैर और पीठ में गोलियां लगी थीं. गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़ कर पहुंचे, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. विक्की को तुरंत भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, वहां उसकी हालत गंभीर होते देख डाॅक्टरों के उसे कोलकाता रेफर किया . कोलकाता ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
Also Read: WB News: भाजपा की एजेंसी पाॅलिटिक्स से मुकाबले का संदेश देंगी ममता बनर्जी,लोकसभा सीट जीतने का बताएंगी फार्मूला
आकाश की हत्या में लिप्त आरोपियों ने ही घटना को दिया अंजाम
भाटपाड़ा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सौरभ सिंह ने बताया कि वह अक्सर ही साथ रहता था. वह शाम में चाय पीने आया करता था. 2019 में भाटपाड़ा में आकाश यादव की गोली मारकर हत्या हुई थी. आकाश के साथ छोटे भाई की तरह विक्की रहा करता था. आकाश की हत्या के दौरान वह साथ में ही था, कहीं न कहीं आकाश के खूनियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है क्योंकि पुलिस के रिकार्ड में आकाश की हत्या की घटना में मूल गवाह के तौर पर विक्की था और आकाश की हत्या में लिप्त आरोपियों ने ही जेल से बाहर आने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया. उसे नौ गोलियां मारी गयीं.
Also Read: WB News: भाजपा की एजेंसी पाॅलिटिक्स से मुकाबले का संदेश देंगी ममता बनर्जी,लोकसभा सीट जीतने का बताएंगी फार्मूला
विक्की यादव था तृणमूल कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता
इधर, वाइस चेयरमैन देवज्योति घोष ने कहा कि विक्की यादव तृणमूल कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता था, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वारदात के बाद बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया भी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि क्यों और किसने इस घटना को अंजाम दिया है, यह जांच का विषय है. पुलिस आस-पास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण है या कोई व्यक्तिगत दुश्मनी अथवा व्यवसायिक रंजीश पुलिस इसकी जांच में जुटी है.