24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला खरसावां में जगद्धात्री पूजा शुरू, धूमधाम से की गई पूजा-अर्चना

सरायकेला खरसावां के तलसाही स्थित श्रीराम कृष्ण तारक मठ में बुधवार को मां जगद्धात्री की पूजा उत्साह के साथ शुरू हुई. विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ मां जगधात्री की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों ने परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की.

Seraikela Kharsawan : सरायकेला खरसावां के तलसाही स्थित श्रीराम कृष्ण तारक मठ में बुधवार को मां जगद्धात्री की पूजा उत्साह के साथ शुरू हुई. विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ मां जगधात्री की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों ने परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की. बुधवार को मंदिर के पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पडी. पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जगत को धारण करने वाली मां दुर्गा की शक्ति स्वरूपा जगद्धात्री की पूजा की. साथ ही मां जगद्धात्री से परिवार की सुख, शांति और समृद्वि का मन्नत मांगा. पूजा-अर्चना के दौरान विशेषकर बंगाली समुदाय के लोग काफी संख्या में जुटे. स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में बंगाल से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. इस दौरान भंडारा में लगभग तीन हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. कोरोना के कारण दो साल बाद यहां धूमधाम के साथ मां जगद्धात्री की पूजा के साथ साथ भंडारे का आयोजन किया गया.

वर्ष 1941 में हुई थी आश्रम की स्थापना

राम कृष्ण तारक मठ आश्रम खरसावां की स्थापना स्वामी तपानंद जी महाराज ने देश की आजादी के पूरे वर्ष 1941 में की थी. आश्रम में पूजा अर्चना 75 वर्षों से होती आ रही है. प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है.

Also Read: धनबाद के निजी स्कूलों में एडमिशन की दौड़ शुरू, यहां देखें लिस्ट
आध्यात्मिक कार्यक्रमों का चला दौर

मां जगद्धात्री की पूजा के बाद आरती हुई. उसके बाद प्रसाद का वितरण के साथ भक्ति संगीत, भजन व प्रवचन सहित कई आध्यात्मिक कार्यक्रमो का दौर दिनभर चलता रहा.

अलग-अलग क्षेत्र में हुई पूजा

सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न क्षेत्रों बुधवार को मां जगद्धात्री की पूजा शुरु हुई. सरायकेला के सरकारी दुर्गा मंदिर में सरकारी स्तर पर मां जगद्धात्री की पूजा की जा रही है. यहां पूजा का आयोजन सरकारी फंड से राशि खर्च की जा रही है. इसके अलाव राजनगर के हेंसल में मां जगद्धात्री की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. गम्हारिया के दुगनी में भी मां जगद्धात्री की पूजा हो रही है.

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें