11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jagannath Puri Rath Yatra 2021 Live: पुरी में श्रद्धालुओं के बिना आज निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा, यहां देखें लाइव

Jagannath Puri Rath Yatra 2021 Live Telecast: आज पूरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. जगन्नाथ रथ यात्रा सोमवार यानी आज से प्रारंभ हो रही है जिसका समापन 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी के दिन होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार भी श्रद्धालुओं के बिना रथ यात्रा निकाली जाएगी.

Jagannath Puri Rath Yatra 2021 Live Telecast: आज पूरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. जगन्नाथ रथ यात्रा सोमवार यानी आज से प्रारंभ हो रही है जिसका समापन 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी के दिन होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार भी श्रद्धालुओं के बिना रथ यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान पूरे शहर में कफ्यू लागू कर दिया गया है. पवित्र रथ यात्रा आज तीन बजे से रवाना किया जाएगा.

प्रशासन ने श्री जगन्नाथ मंदिर से श्री गुंडिचा मंदिर के बीच तीन किलोमीटर लंबे ग्रांड रोड पर घेराबंदी कर दिया है, जहां चिकित्सा आपातकाल के अलावा अन्य सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी. कोविड महामारी को देखते हुए इस धार्मिक आयोजन के सहज संचालन के लिए कम से कम 65 दस्तों की तैनाती की गई है. प्रत्येक दस्ते में 30 जवान शामिल हैं.

हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भव्य उत्साह के साथ जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाती है. इस वर्ष 2021 में यह पावन यात्रा 12 जुलाई दिन सोमवार से आरंभ होगी और इसका समापन 20 जुलाई दिन मंगलवार को देवशयनी एकादशी के तिथि को पूरे विधि-विधान अनुसार किया जाएगा. इस दौरान भगवान की यात्रा के लिए रथ बनाने के कार्य का आरंभ अक्षय तृतीया यानी 15 मई 2021 से ही चल रहा है. भगवान जगन्नाथ की ये यात्रा लगभग दस दिनों तक चलती है, जिसमें प्रथम दिन भगवान जगन्नाथ को गुंडिचा माता के मंदिर लेकर जाया जाता है.

यहां देखें लाइव रथयात्रा

इस वर्ष यह रथ यात्रा 12 जुलाई 2021 दिन सोमवार यानि आज आयोजित की जायेगी. आषाढ़ मास की द्वितिया तिथि 11 जुलाई 2021 दिन रविवार की शाम 07 बजकर 47 मिनट से अगले दिन 12 जुलाई दिन सोमवार की रात 08 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी. प्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा शुरू होने से पहले जगन्नाथ पुरी मंदिर में सुबह छह बजे आरती की जाएगी. भक्तगण इस मनोहर आरती की लाइव स्ट्रीमिंग डीडी ओडिया के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें