कोरोना के कारण कोलकाता में नहीं निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा
कोलकाता : प्रत्येक साल कोलकाता में बड़े स्तर पर जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण रथयात्रा नहीं निकलेगी. सिर्फ मंदिर प्रांगण में ही उसे विधिवत रूप से किया जायेगा. इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमन दास ने इसकी पुष्टि की. शुक्रवार को पूर्णिमा स्नान उत्सव का आयोजन किया गया.
कोलकाता : प्रत्येक साल कोलकाता में बड़े स्तर पर जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण रथयात्रा नहीं निकलेगी. सिर्फ मंदिर प्रांगण में ही उसे विधिवत रूप से किया जायेगा. इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमन दास ने इसकी पुष्टि की. शुक्रवार को पूर्णिमा स्नान उत्सव का आयोजन किया गया.
कोरोना के कारण इस बार रथयात्रा नहीं
कोरोना महामारी के कारण इस बार कोलकाता में जगन्नाथ की रथयात्रा नहीं निकलेगी. सिर्फ इसे मंदिर प्रांगण में ही विधिवत संपन्न किया जायेगा. कोलकाता में इस्कॉन के तत्वावधान में शुक्रवार को पूर्णिमा स्नान उत्सव का आयोजन किया गया.
स्नान उत्सव में सिर्फ संन्यासी हुए शामिल
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमन दास ने बताया कि इस बार कोलकाता में रथयात्रा नहीं निकलेगी. मंदिर प्रांगण में ही इसे विधिवत रूप से संपन्न किया जायेगा. जिस तरह से हर साल विशाल रूप से रथयात्रा निकाली जाती थी. वह करना संभव नहीं है. शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में आयोजित स्नान उत्सव में बाहर के लोग शामिल नहीं थे. सिर्फ इस्कॉन के संन्यासियों ने हिस्सा लिया.
मायापुर की इस्कॉन रथयात्रा पर कोरोना के मंडरा रहे बादल
मायापुर स्थित इस्कॉन का वैश्विक मुख्यालय कोविड-19 महामारी से वार्षिक रथयात्रा उत्सव आयोजित करने को लेकर उलझन में है. इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन), मायापुर के प्रवक्ता सुब्रत दास ने बताया कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन भगवान बलभद्र और सुभद्रा देवी की झांकियां बनाकर रथयात्रा निकालने से संक्रमण का खतरा होगा. रथयात्रा में लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. इस वर्ष भगवान जगन्नाथ का यह उत्सव 23 जून को होने वाला है, लेकिन इस विषय में अभी अंतिम निर्णय लेना व वर्तमान स्थिति में रथयात्रा के दिन कोई भी सभा आयोजित करना असंभव लग रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra