ग्लोबल यूथ कांफ्रेंस में भाग लेने कोलंबिया रवाना हुए रामगढ़ के जयदेव बेदिया,युवाओं की हालात पर होगी चर्चा
कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में आयोजित ग्लोबल यूथ कांफ्रेंस में भाग लेने रामगढ़ के जयदेव बेदिया शुक्रवार को रवाना हुए. जयदेव ग्लोबल अपॉर्च्यूनिटी यूथ नेटवर्क के प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे. इसमें देश के युवाओं के हालात पर चर्चा होगी.
Jharkhand News: ग्लोबल अपॉर्च्यूनिटी यूथ नेटवर्क (Global Opportunity Youth Network- GOYN) के प्रतिनिधि के रूप में रामगढ़ सेंटर के जयदेव बेदिया कोलंबिया रवाना हो गये. जयदेव कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में आयोजित ग्लोबल यूथ कांफ्रेंस में भाग लेेते हुए देश के युवाओं की हालात पर चर्चा करेंगे. शुक्रवार को वे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कोलंबिया के लिए रवाना हुए.
28 नवंबर से एक दिसंबर, 2022 तक होगा आयोजन
वैश्विक सम्मेलन आगामी 28 नवंबर से एक दिसंबर, 2022 तक कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में आयोजित होंगे. कार्यालय प्रतिनिधि के रूप में अभिषेक सिंह भी जयदेव बेदिया के साथ शुक्रवार को कोलंबिया के लिए रवाना हुए हैं. रामगढ़ जिले में TRFI द्वारा ग्लोबल अपॉर्च्यूनिट यूथ नेटवर्क नामक वैश्विक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम मुख्यत: 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं को उनके कैरियर के लिए सहायता देने एवं आजीविका से जोड़ने के लिए पिछले दस साल से चलाया जा रहा है.
Also Read: झारखंड में मिड डे मील में परोसा गया सड़ा अंडा, बीडीओ बोले- स्कूल प्रबंधन पर होगी कानूनी कार्रवाई
विश्व के 12 देशों में चल रहा कार्यक्रम
यह कार्यक्रम विश्व के 12 देशों में चलाया जा रहा है. संस्था के वैश्विक पार्टनर दि एएसपीएन इंस्टीट्यूट, जीडीआई, एसेनहायर, स्टैंडर्ड चार्टड बैंक है. रामगढ़ जिला पूरे देश में पहला है जहां ग्रामीण इलाके में संस्था उक्त कार्यक्रम अग्रगति एवं सपोर्ट संस्था के सहयोग से चला रही है. वैश्विक बैठक में भाग लेने के लिए संस्था के लोगों ने जयदेव बेदिया एवं अभिषेक सिंह को बधाई दी है.