14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली संगठन पीएलएफआई को पुलिस की गतिविधियों की जानकारी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने भेजा जेल

Jharkhand News: सोदे सीआरपीएफ कैंप के आसपास आरोपी बुधराम भ्रमण कर रहा था. जब वहां पुलिस पहुंची तो वह भागने का प्रयास करने लगा. इस दौरान उसे पकड़ लिया गया.

Jharkhand News: पुलिस की गतिविधियों की जानकारी पीएलएफआई उग्रवादियों तक पहुंचाने के आरोप में खूंटी की रनिया पुलिस ने सोदे सीआरपीएफ कैंप के पास से गुदड़ी थाना क्षेत्र के उसुंगिद गांव निवासी 30 वर्षीय बुधराम बुंढ को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में रनिया प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि आरोपी सोदे सीआरपीएफ कैंप के आसपास भ्रमण कर रहा था. जब वहां पुलिस पहुंची तो वह भागने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. उसे गिरफ्तार कर छानबीन की गयी.

बताया जा रहा है कि सोदे सीआरपीएफ कैंप के आसपास आरोपी बुधराम भ्रमण कर रहा था. जब वहां पुलिस पहुंची तो वह भागने का प्रयास करने लगा. इस दौरान उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में आरोपी बुधराम ने स्वीकार किया है कि वह मोबाइल पर पुलिस की गतिविधियों की सूचना पीएलएफआई उग्रवादियों तक पहुंचाया करता था. बुधराम के पास से पुलिस ने पीएलएफआई की चंदा रसीद, पर्चा और दो मोबाइल भी बरामद किया है.

Also Read: Jharkhand News: नहीं रहे आजसू पार्टी के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत, झारखंड आंदोलन से था ये कनेक्शन

इस गिरफ्तारी अभियान में रनिया थाना प्रभारी रोशन कुमार, सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे. इससे पहले मंगलवार को भी पुलिस की गतिविधि पीएलएफआई उग्रवादियों तक पहुंचाने के आरोप में रनिया पुलिस बिरसा धनवार और संजय हुटार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Winter Session: JPSC मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, JPSC अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग

रिपोर्ट: भूषण कासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें