15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी का 6 शिलापट पर होगा नाम, ये हैं परियोजनाएं…

कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन परियोजनाओं की सौगात दी है. उनमें से 6 बड़ी परियोजनाओं में विधायक इरफान का भी नाम शिलापट पर लिखा जाएगा.

Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जिन परियोजनाओं (Projects) की सौगात दी है. उनमें से 6 बड़ी परियोजनाओं में विधायक इरफान (MLA Irfan Solanki) का भी नाम शिलापट पर लिखा जाएगा. इरफान जेल में ही क्यों न बन्द हो, मगर उनके क्षेत्र की परियोजना हैं इसलिए उनका नाम भी देना मजबूरी थी. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही शासन ने नए शिरे से शिलापट पर होने वाले नामों का प्रारूप तय किया था. शासन स्तर से तय की गई गाइडलाइन के अनुसार जिस क्षेत्र की परियोजना का शिलान्यास होना है उस शिलापट पर संसदीय क्षेत्र (Parliamentary area) के सांसद (Member of parliament) का नाम ऊपर होगा उसके बाद विधानसभा (Assembly Area) के विधायक का नाम अंकित किया जाएगा.

कानपुर शहर को मिला था 387.59 करोड़ का तोहफा

आपको बता दें कि कुछ ही महीनें पहले सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कानपुर शहर को 387.59 करोड़ की 272 परियोजनाओं का तोहफा द‍िया था. परियोजनाएं स्मार्ट सिटी, केडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआइ समेत अन्य विभागों से जुड़ी हैं. इन परियोजनाओं में 213.47 करोड़ रुपये की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास किए जबकि 174.12 करोड़ रुपये की 150 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया था.

शिलापट पर नाम की गाइडलाइन

इसी को लेकर नगर निगम (Municipal council) में खूब मंथन भी हुआ विधायक इरफान सोलंकी का नाम भेजा जाए या नहीं. जिसको लेकर कर्मियों ने विधिक राय (Legal advice) भी ली. विधिक राय में कहा गया कि जेल में बंद होना अपराध साबित नहीं करता इसलिए उनका नाम दिया जाए. आपको बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी महराजगंज जेल में जाजमऊ स्थित प्लाट में आगजनी, प्लाट कब्जा और फर्जी आधार कार्ड के जरिए हवाई यात्रा कर फरार होने के मामले में बंद हैं. इन मामलों की सुनवाई कानपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (Kanpur Special MP MLA Court) में चल रही है. सपा विधायक को भू माफिया (Land mafia)लिस्ट में भी जोड़ा गया है इसके साथ ही उन पर गैंगस्टर एक्ट (Gangster act) के तहत भी कार्रवाई की गई है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Also Read: कोरोना को लेकर IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा, घबराने की जरूरत नहीं, खांसी-जुकाम की तरह चला जाएगा कोविड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें