13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jailer OTT Release: रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. फिल्म अब ने अब वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. हालांकि जिसने अबतक मूवी नहीं देखी है, उनके लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब जल्द ही ये ओटीटी पर दस्तक देने वाली है.

सुपरस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है. बॉक्स ऑफिस पर अपने तीसरे रविवार (27 अगस्त) को अनुमान है कि ‘जेलर’ ने भारत में 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. एक्शन एंटरटेनर ने अपने तीसरे सप्ताह में भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. 27 अगस्त को फिल्म ने भारत में 7.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. जेलर के मेकर्स जल्द ही फिल्म को एक प्रमुख डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग करेंगे. रजनीकांत की जेलर के ओटीटी अधिकार ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स को भारी रकम में बेचे गए थे. नेटफ्लिक्स ने एक्शन-थ्रिलर के अधिकार 100 करोड़ रुपये में खरीदे. अधिकांश नाटकीय रिलीज़ सिनेमाघरों में आने के 6-8 सप्ताह बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होती हैं, जेलर कथित तौर पर जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ 4 हफ्ते की डील कर ली है और ऐसे में यह फिल्म सितंबर के पहले हफ्ते में ही डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें